भारत में जहां बहुत से लोग नरेंद्र मोदी के समर्थक और उन्हें पसंद करने वाले हैं वहीं उन्हें नापसंद करने वालों की संख्या भी कम नहीं है। पीएम के रूप में नरेेंद्र मोदी ने जितने भी अहम फैसले लिए है उऩके अधिकतर लोग नाराज और आक्रोशित ही हैं। फिर अगर उनकी सत्ता के दौरान अगर किसी की मौत हत्या करके हो जाती है तब तो उनके परिवार वाले पीएम मोदी के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे उन्होने ही उस इंसान की हत्या की हो। कुछ ऐसा ही इन दिनों कमलेश तिवारी की मां भी करती नजर आ रही हैं और इस बार उनका निशाना पीएम नरेंद्र मोदी पर है।
कमलेश तिवारी की मां ने लगाया पीएम मोदी पर आरोप
हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या 20 अक्टूबर को उनके ही कार्यालय लखनऊ में हुई। ये हत्या कोई आम हत्या नहीं थी, हत्यारों ने उन्हें तेज धार वाले तमंचे से हमला किया और उनकी गर्दन काट डाली। बनारस में कमलेश की अस्थियां प्रवाहित कर दी गई हैं और इसको लेकर कमलेश तिवारी की मां भी बनारस गई थीं जहां पर मीडिया ने जब उनसे पूछा कि अभी आप पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में हैं तो आपका कुछ कहना है जो बात पीएम मोदी तक पहुंच सके। इसपर कमलेश तिवारी की मां ने कहा, 'अरे...मोदी जी क्या शंकर जी हैं? हम भोले बाबा के दरबार में आए हैं, मोदी जी हमारे भगवान हैं क्या? मैं मोदी जी से कतई संतुष्ट नहीं हूं।'
दो दिन पहले ही कमलेश तिवारी का परिवार यूपी के मुख्यमंत्री से मिला है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को सख्त सजा दी जाएगी। कमलेश हत्याकांड में पुलिस ने अब तक जिन लोगों को गिरफ्तार किया, उनपर हत्या के आरोप सीधे से नहीं लगाया जा रहा है। इन सभी लोगों ने किसी ना किसी समय पर सोशल मीडिया पर कमलेश तिवारी को मारने की धमकी दी ऐसा पुलिस ने मीडिया को बताया। हत्या के बारे में अखबारों में लिखा जा रहा है कि मिल रहे सबूत आतंकी साजिश की ओर इशारा करते हैं जिससे पुलिस आतंकियों तक पहुंच जाए। वहीं घटनाक्रम पर सवाल उठाने वालों का ऐसा भी कहना है कि आतंकी साजिश में अक्सर सीधे हत्या की जिम्मेदारी लेते हैं जिससे उनकी या उनके संगठन की पहचान पुख्ता हो जाए। फिलहाल इस केस को सुलझाने में यूपी पुलिस लगी हुई है और देखना ये है कि इसका क्या नतीजा निकलता है।