दिल्ली मेट्रो भारत की सबसे बड़ी बड़ी मेट्रो लाइन है और ऐसे में दिल्ली सरकार कई तरह की स्कीम इसमें चलाती रहती है। पिछले दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए मेट्रो का सफर फ्री कर दिया है हालांकि अभी ये लागू नहीं किया गया है। अब दिल्ली मेट्रो से एक ऐसी खबर आ रही है जिससे मेट्रो में हर दिन सफर करने वालों के लिए काफी सुविधा होने वाली है। अक्सर दूर के सफर में मेट्रो में खड़ा होना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि ऐसी खबरें हैं कि दिल्ली मेट्रो में कुछ कोच बढ़ेगें और साथ ही लोगों का सफर आसान करने के लिए कुछ और भी चीजें होने वाली हैं।
दिल्ली मेट्रो में आई खुशी की लहर
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corpoation) की मेट्रो ट्रेनों में हर दिन लगभग 30 लाख यात्री सफर करते हैं। अब इन लोगों के लिए एक खुशखबरी आई है और जल्द ही पुरानी लाइनों पर मेट्रो के कोच बढ़ाए जाएंगे, दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने 80 कोच खरीदने के लिए टेंडर आवंटित कर दिया और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि ये कोच कुछ महीने में दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में शामिल होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रो में हर दिन करीब 30 लाख लोग सफर करते हैं और फेज तीन की परियोजनाएं पूरी होने के बाद दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 377 किमी और मेट्रो स्टेशनों की संख्या 274 हुई है। मेट्रो राजधानी में नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआीर के शहरों के बीच आवागमन के लिए सार्जनिक परिवहन का प्रमुख साधन बनी है। इसकी वजह से काफी संख्या में पेशेवर लोग दिल्ली और एनसीआर शहरों के बीच मेट्रो से आवागमन करते हैं और ऐसे में हर मेट्रो में 2 कोच जोड़े जाएंगे।