पिछले दिनों बंगाली एक्ट्रेस और अब सांसद नुसरत जहां अपने सिंदूर खेला से लोगों के निशाने पर आईं। इस्लाम बोर्ड के प्रमुख ने नुसरत को हिंदू धर्म अपनाने की नसीहत तक दे डाली थी। अब उनके सामने एक और समस्या आ गई जब वे सोशल मीडिया से अपनी मित्र से पूछ रही थीं कि वे कैसी लग रही हैं तो ये बात शायद लोगों को पसंद नहीं आई। तो कुछ ने गलत बोला तो कुछ ने उन्हें काम करने की नसीहत दे दी। तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है और इस तस्वीर में जो उन्होंने खुद कमेंट किया है वो सुर्खियों में है।
नुसरत जहां की कैसी हैं तस्वीरें?
हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सांसद नुसरत जहां लोकसभा की सबसे छोटी उम्र की सांसद हैं। इनका जलवा ऐसा इसलिए है क्योंकि अब तक ये अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं आई हैं। इन्होने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें इन्होंने कैप्शन में 'शेड्स ऑफ लाइफ' लिखा है। नुसरत ने अपनी महिला मित्र और सांसद मिमी चक्रवर्ती से पूछा, 'बोनुआ क्या मैंने अपना मेकअप ठीक किया है?' इसपर मिमी का कोई जवाब तो नहीं आया है।
नुसरत की इस तस्वीर पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और इस फोटो में नुसरत ने सफेद टॉप पहना है, हूप ईयररिंग्स और घड़ी पहनी है। इसे देखकर लोगों में कई तरह से कमेंट्स आ रहे हैं। लोगों ने इनकी तारीफ करते हुए बहुत कुछ लिखा है। मगर एक यूजर ने लिखा कि आप खूबसूरत हैं लेकन अगर काम में ध्यान दें तो अच्छा होगा। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- अब आप सांसद हैं तो तस्वीरें डालने के बजाए अपने क्षेत्र में काम कर लें। नसीहत देने के इरादे से इस यूजर ने शायद अपनी भड़ास ही निकाली है।आपको बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में नुसरत जहां ममता बैनर्जी की पार्टी टीएमसी कांग्रेस से इन्होने चुनाव लड़ा और भारी मतों से विजयी बनीं। इन्हें 3.5 लाख के करीब वोट मिले और इन्हें लोग पसंद भी करते हैं। पार्टी ज्वाइन करने से पहले नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस थीं जिन्होंने शोत्रू फिल्म से अपने किरयर की शुरुआत की थी। इसके बाद नुसरत ने 'खोका 420' और 'लव एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में काम किया है। नुसरत जहां ने अपने करियर के दौरान फेयरवन मिस कोलकाता का भी खिताब जीता।