साल 2015 में आई फिल्म बाहुबली ने देशभर में तहलका मचा दिया और फिल्म के क्लाइमैक्स में लोगों के लिए एक सस्पेंस छोड़ दिया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यो मारा ? साल 2017 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया और फिर सारे कंफ्यूजन दूर हुए। दोनों फिल्मों का बजट लगभग 450 करोड़ था और इन फिल्मों में बॉक्स-ऑफिस पर 2000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म में बाहुबली, कटप्पा, देवसेना और महारानी शिवगामी जैसे कई किरदार पॉपुलर हुए थे। फिल्म में महारानी शिवगामी जो बाहुबली की मां होती है इस किरदार को एक्ट्रेस राम्या कृष्णन ने निभाया था। इस फिल्म में इस किरदार को निभाने के बाद इनके चर्चे एक बार फिर हर तरफ होने लगे जिन्होंने बॉलीवुड में 90 के दशक में कई फिल्मों में काम किया था। मगर ये क्या अब वे 'पोर्न स्टार' बनने जा रही ?
राम्या कृष्णन बनी पोर्न स्टार ?
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस राम्या कृष्णन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सुपर डीलक्स है। इस फिल्म में पहली बार राम्या एक देह व्यापार चलाने वाली यानी पोर्न स्टार का किरदार निभाने वाली हैं। इसके पहले उनकी फिल्म बाहुबली में वे एक महारानी के किरदार मे थीं लेकिन अब ऐसा किरदार निभाने पर उनका कहना है कि ये किरदार उनके लिए चैलेंजिंग है और वे इसे जरूर निभाएंगी। फिल्म सुपर डीलक्स में राम्या एक अधेड़ महिला का किरदार निभाएंगी जो पोर्न स्टार होती है और उसके जीवन में बहुत सारी कठिनाईयां होती हैं जिन्हें कोई समझ नहीं पाता है। ऐसी खबरें रही हैं कि इस फिल्म के एक सीन को करने के लिए राम्या कृष्णन को 37 टेक्स देने पड़े थे क्योंकि शॉट पूरा नहीं हो पा रहा था। पोर्न स्टार बनने पर राम्या कहती हैं, ''ये रोल मैंने पैसों के लिए नहीं किया है। निर्देशक त्यागराजन कुमारराज की तमिल फिल्म सुपर डीलक्स एक खास फिल्म है जो 29 मार्च, 2019 को रिलीज हुई है । आप जाकर देखिए फिर आप समझ पाएंगे कि मैंने ये फिल्म क्यों की।'' फिल्म में राम्या कृष्णन के अलावा विजय सेथुपथी, समांथा, फहाद फासिल, मॉस्किन लीड रोल में नजर आएंगे।
बॉलीवुड में कर चुकी हैं काम
राम्या कृष्णन ने जिनती उसूलों वाली महिला का किरदार फिल्म बाहुबली में निभाया था वे उतनी ही हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस बॉलीवुड में रह चुकी हैं। राम्या ने बॉलीवुड में बड़े मियां छोटे मियां, खलनायक, चाहत, वजूद, बनारसी बाबू, क्रिमिनल, लोहा, हैलो, दयावान, परंपरा जैसी फिल्मों में काम किया है। इन्होने गोविंदा, शाहरुख खान, संजय दत्त और अमिताभ बच्चन के साथ पर्दे पर रोमांस किया। राम्या ने साउथ इंडियन फिल्मों में तमिल, मराठी, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में काम किया है। राम्या ने अपने करियर की शुरुआत 90 के दशक में एक मॉडल के रूप में किया था लेकिन धीरे-धीरे उन्होने अपनी खास जगह फिल्मों में बना ली।