भारत और पाकिस्तान की तानाकशी दशकों से चली आ रही है लेकिन कभी-कभी दोनों देशों में सुलह हो ही जाती है। पाकिस्तान का जब मन होता है तो दोस्ती का हाथ बढ़ा देता है और जब मन होता है तो दुश्मनी का आगाज कर देता है। धारा 370 हटने के बाद से ही पाकिस्तान ने एक के बाद एक भारत के खिलाफ कई मामले दर्ज किए लेकिन अब एक खबर ये आ रही है कि पाकिस्तान ने भारत से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। अब ये इनकी साजिश है या फिर सच में ये देश सुधर रहा है इसका तो समय आने पर ही पता चलेगा लेकिन एक बात तो तय है कि पाक से सुधरने की उम्मीद करना मतलब कुत्ते की दुम सीधी होने के बराबर है।
पाकिस्तान ने फिर बढ़ाया दोस्ती का हाथ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्षेत्रीय शांति का आह्वान किया है और जोर देते हुएकहा है कि दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने के लिए भारत-पाकिस्तान के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध होना बहुत जरूरी है। पाकिस्तान पेपर डॉन के मुताबिक, पीएम ने गुरुवार को दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और मध्य एशिया में शांति बनाने और विकास के लिए आयोजित Margalla Dialogue 2019 में कुछ बातें कहीं। समापन सत्र को संबोधित करते हुए बताया, 'एक-दूसरे से लड़ने के बजाय हम एक साथ गरीबी, जलवायु परिवर्तन और भुखमरी की चुनौतियों से लड़ते हैं।' डॉन के मुताबिक, इस दौरान भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भारत पर हमला किया और कश्मीर का भी जिक्र किया। हालांकि इस बार भी उन्होंने अंत में पूरी दुनिया को परिणाम भुगतने के लिए धमकी भी दे दी। पीएम इमरान खान न अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी देते हुए भारत के कारण इस क्षेत्र में जो स्थिति बनी है उसके बारे में भी कहा, 'ये वो समय है जब अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसमें कदम उठाना चाहिए वरना इसका रिजल्ट पूरी दुनिया को भुगतना होगा।'
ईरान-सऊदी अरब और ईरान-अमेरिका की बात करते हुए इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी देश की लड़ाई अब कभी नहीं लड़ेगा। पाकिस्तान किसी भी दूसरे देश के युद्ध के लिए किसी से भी गठबंधन नहीं करेगा और सुलहकर्ता की भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान ने पिछले 4 दशकों की अपनी विदेश नीति से सबक सीखा है और अब हम किसी और की लड़ाई कभी नहीं लड़ेंगे।' आपको बता दें कि भारत-पाक के बीच फरवरी, 2016 से तनाव का माहौल है। पुलवामा में 40 बीएसएफ जवानों के शहीद होने पर भारतीय सेना ने 26 फरवरी को सर्जिकल स्ट्राइक करके बदला लिया था। इसके दो दिन बाद पाक ने भी बदला लिया लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी लेकिन भारत के विंग कमांडर अभनंदर वर्धमान को कैद कर लिया था। कई बड़े देशों के प्रेशर के बाद पाक को विंग कमांडर को छोड़ना पड़ा था. इसके बाद अगस्त में कश्मीर से धारा 370 हटाया गया जिसके बाद से पाक भारत पर खिसियाया हुआ है। अब ये दोस्ती का हाथ सच में है या इनकी फिर से कोई चाल है ये तो समय ही बताएगा।