भारत में क्रिकेट को सबसे ज्यादा तवज्जो दिया जाता है। वैसे तो हॉकी यहां का अस्थायी नेशनल गेम है लेकिन क्रिकेट की दीवानगी हर किसी के सिर चढ़ कर बोलती है। भारतीय क्रिकेट में कपिल देव, सुनील गावस्कर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविण, विरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ऐसे नाम हैं जो भारतीय क्रिकटे के इतिहास में सदियों तक याद रखे जाएंगे। मौजूदा समय में भारतीय क्रिकटे के कप्तान विराट कोहली को आज के तमाम युवा फॉलो करते हैं। विराट ने क्रिकेट में अपना 11 साल पूरे किए और इस मौके पर उन्होने तब और आज की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और ऐसा करते हुए वे इमोशनल फील करने लगे।
विराट कोहली का क्रिकेट में 11 साल
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 18 अगस्त, 2008 में इंटरनेशनल क्रिकेट करियर शुरु किया था। श्रीलंका के खिलाफ डांबुला में विराट ने करियर का पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था और इस साल विराट को इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 साल पूरे हो गए हैं। उन्होने इस कास मौके पर ट्वीट करके अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है। विराट ने अपनी दो तस्वीरें शेयर की और एक खास मैसेज भी लिखा। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 साल पूरे किए हैं और इसपर उन्होंने कहा कि उन्होने कभी भी इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं की थी। उन्होने लिखा, ''इसी दिन 2008 में एक टीनएजर के रूप में करियर की शुरुआत करने से लेकर 11 साल पूरे करने का सफर बेहद खास रहा। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि ईश्वर मुझे इतना सबकुछ देगा। आप सभी को अपने सपनों को सच करने और सही रास्ते में आगे बढ़ने की शक्ति हमेशा मिले, सदैव आभारी।''
विराट कोहली ने तस्वीर शेयर की है और उसमें पहली श्रीलंका के खिलाफ डेब्यु मैच की है और दूसरी एंटीगा में उनके होटल के कमरे की है। भारत अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है और यहां उसे 22 अगस्त से एंटीगा में पहला टेस्ट मैच खेलना है। इससे पहले भारत ने टी20 और वनडे सीरीज भी अपने नाम कर चुकी है। कोहली ने डेब्यु के बाद कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अब तक विराट ने 77 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होने 6613 रन बनाए और इसमें 25 शतक भी शामिल हैं। विराट ने 239 वनडे में 43 शतकों की मदद से 11520 रन बनाए, उनके नाम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 68 शतक दर्ज किए हैं। वो एक दशक में 20,000 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए।
11 सालों में अचीव किए 2 मुकाम
विराट कोहली जितने पक्के खिलाड़ी मैदान में हैं उतने ही पक्के रोमांस में भी हैं। इन सालों में उनका नाम ना जाने कितनी एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा लेकिन आखिर में वे बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के चुंगल में ही फंसे। साल 2017 की शुरुआत से ही विराट का नाम अनुष्का के साथ जुड़ने लगा था और फिर बाद में इसी साल दिसंबर में दोनो ंशादी के बंधन में बंध गए। 12 दिसंबर, 2017 को खबरें आग की तरह फैल गईं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने शादी कर ली। इनकी शादी रॉयल अंदाज में इटली में हुई थी और इसके बाद दिल्ली और मुंबई में इन्होने अपना वेडिंग रिसेप्शन रखा था जिसमें तमाम सेलिब्रिटीज ने शिरकत की थी। इसके अलावा विराट इन सालों में भारतीय टीम के कप्तान भी बन गए ये दोनों अचीवमेंट विराट को जिंदगी भर याद रहेगी। विराट कोहली टॉप-10 सेलिब्रिटीज में आते हैं जो इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट से लाखों-करोड़ों कमाते हैं। विराट कोहली कई विज्ञापन भी करते हैं और यूथ्स के स्टाइल आइकन के रूप में भी फेमस हैं।