बॉलीवुड में पार्टी, शराब और शबाब का दौर पुराने समय से ही चलता आ रहा है। यहां पर फिल्मों में आप अपने सितारों को जितना अच्छा मानते हैं लेकिन हर सितारा असल जिंदगी में अच्छा हो ये जरूरी नहीं होता। आज की युवा अपने फेवरेट स्टार को देखकर ही सीख रही है और अगर वे अपने फेवरेट सितारे को देखकर कुछ सीख रहे हैं तो सितारों को भी अच्छा बिहेव ही रखना पड़ता है। मगर पिछले दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सभी फिल्मी सितारे नशे में नजर आ रहे हैं। ये पार्टी करण जौहर के घर पर लेट नाइट पार्टी थी।
इन्होंने उठाई करण जौहर के खिलाफ आवाज
27 जुलाई यानी शनिवार की देर रात करण जौहर के घर में पार्टी रखी गई जिसमें फिल्मी दुनिया के कई यंगस्टर्स और पुराने सितारों ने शिरकत की। करण जौहर ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया था। वीकेंड के समय हाउस पार्टी टाइप करण जौहर ने ये पार्टी रखी थी और इसमें बॉलीवुड के नई जनरेशन के सितारे मौजूद थे। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल, रोहित धवन, जोया अख्तर, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा, अयान मुखर्जी, विकी कौशल जैसे फिल्मी दुनिया से जुड़े कई सितारे नजर आए। पार्टी में मौजूद सभी गेस्ट्स की हालत देखकर लग रहा था कि सभी बुरी तरह नशे में हैं और अकाली दल के एक एमएलए मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस बात का अंदाजा लगाया है कि ये सभी ड्रग्स के नशे में थे।
पॉलिटिक्स मनजिंदर सिंह ने करण जौहर के इंस्टाग्राम का ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए सभी स्टार्स को टैग किया। उन्होंने लिखा, ''उड़ता बॉलीवुड-कल्पना बनाम असलियत। देखिए कैसे अहंकारी और उदंड बॉलीवुड सितारे अपनी ड्रग के नशे में धुत हालत सबको कितने गर्व से दिखा रहा है। मैं इन स्टार्स द्वारा किए जाने वाले ड्रग अब्यूज के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहा हूं और अगर आपको भी ये वीडियो घिनौना लगता है तो इसे रीट्वीट करिए।''इसके बाद इस ट्वीट पर एक बहस छिड़ गई और ये स्टार्स सूखे नशे में हैं कि शराब के नशे में इस बहस के बीच इशिता यादव नाम की यूजर का ट्वीट आया कि वो चाहे किसी भी नशे में तो लोगों को क्या फर्क पड़ता है। इस बात को मनजिंदर सिंह ने बिरसा ने उठा लिया और उन्होंने इशिता को जवाब देते हिए लिखा कि उस पार्टी में दिख रहे लोग पब्लिक फिगर है। वो हर बात पर जनता को अपने वेरिफाइड सोशल मीडिया हैंडल्स से लेक्चर देते हैं तो उन्हें भी ठीक से रहना चाहिए। इस वजह से इस वीडियो में ड्रग्स के नशे में दिखने पर भी देश की जनता के प्रति उनकी ही जवाबदेही होगी।
इसके बाद इशिता ने फिर ट्वीट करते हुए मनजिंदर से पूछा कि क्या वो उस पार्टी में थे ? या उस पार्टी में उनका कोई पहचान वाला था ? अगर नहीं तो इसका अनुमान लगाना भी गलत है। एमएलए साहब भी बढिया खाली बैठे ट्विटर चला रहे थे और उन्होंने फिर से इस यूजर को जवाब देते हुए मनंजिर ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- एब जब इशिता यादव इन सेलिब्रिटीज को ड्रग्स के मामले से बचाने के लिए जोर-शोर से लगी हुई तो हम आपसे रिक्वेस्ट करते हैं कि इन सब पर डोप टेस्ट करवाइए और रिजल्ट ट्विटर पर शेयर करिए। प्लीज डोप टेस्ट रिपोर्ट से मुझे गलत साबित करिए।''
क्या कहा मिलिंद देवड़ा ने ?
वहीं मुंबई रीजनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-मेरी पत्नी भी उस शाम को उस पार्टी में मौजूद थी और वीडियो में भी नजर आ रही है। वहां कोई भी ड्रग्स के नशे में नहीं था। इस वजह से आप ये झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें और उन्हें बदनाम करने की कोशिश नहीं करें। जिन्हें आप जानते भी नहीं है और मैं आशा करता हूं कि आप बिना शर्त के उनसे माफी मांगेंगे।'' इसके बाद ट्विटर पर ये तस्वीर वायरल होने लगी जो करण जौहर के ही वीडियो का स्क्रीनशॉट था। इस वीडियो में विकी के बगल में टेबल के पास कुछ सफेद रंग का रखा हुआ था। उस सफेदी के आगे लाल घेरा लगाकर सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है और इसके पहले आप भी ये फोटो देख लीजिए।
इस फोटो की सच्चाई क्या है ये आप वीडियो में देख सकेंगे। इस टेबल पर कुछ भी नहीं है जो सफेद चीज है वो एक सेकेंड के लिए दिखी और वो ऊपरी लगी लाइट का रिफ्लेक्शन है। फोन की बत्ती के सामने से हटाते ही ये रिफ्लेक्शन अपने आप चली गई।