आज के समय में युवाओं को किसी भी सरकारी विभाग में कोई भी पद पर नौकरी मिल जाए तो ये उनके लिए सौभाग्य की बात हो जाती है। अगर ये नौकरी बैंक की हो जाए तो पांचों उंगलियां घी में और सिर कढ़ाई में वाली कहावत लागू हो जाती है। बैंक की नौकरी का समय सबसे सूटेबल और आरामदायक होता है तभी लोग दिन रात पढ़कर बैंक की नौकरी को क्लियर करते हैं। सभी को पता है कि बैंक की नौकरी 10 से 5 होती है लेकिन अब इसका समय बदल गया है। ये बदलाव सिर्फ सरकारी बैंकों में हुआ है और प्राइवेट बैंक इस खबर का हिस्सा नहीं है। डिजिटल ट्रांजेक्शन के तेजी से बढ़ावे में भले ही बैंक की शाखाओं पर यूजर्स कम निर्भर होते हैं लेकिन अभी भी तमाम ऐसी भीड़ है जिनका काम बैंकों के ब्रांच में जाकर पूरा होता है। अगर आप भी आमतौर पर अपने बैंक की ब्रांच में जाते रहते हैं तो ये खबर आपको पूरी पढ़नी चाहिए।
बदल गया सरकारी बैंकों का समय
आज के दौर में बहुत से लोग नेट बैंकिग के तेजी से बढ़ते रूझानों के कारण बैंकों में ज्यादा भीड़ नहीं होती है लेकिन ग्रामिण बैंकों में आज भी अच्छी भीड़ होती है। अगर आप भी अपने तमाम कामों के लिए बैंक ब्रांच पर निर्भर हैं तो आपको बता दें कि अब सरकारी बैंक 10 बजे की जगह 9 बजे खुलेंगे और काम भी 9 बजे से ही शुरु हो जाएगा। फाइनेंस मिनिस्ट्री की बैंकिंग डिवीजन ने सरकारी बैंकों का टाइम बदलने का फैसला लिया है। अमूमन सरकारी बैंकों में 10 बजे से काम शुरु होता है लेकिन वित्त मंत्रालय की बैंकिंग डिविजन ने सभी सरारी और क्षेत्रीय ग्रामिण बैंकों के सुबह 9 बजे खुलने का फैलसा बताया है। जून में बैंकों के खुलने के समय को लेकर वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिविजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक मीटिंग रखी थीं। इस मीटिंग में तय किया गया था कि बैंकों के कामकाज ग्राहकों की सुविधा के हिसाब से होने चाहिए और इसके लिए बैंकों के खुनले के समय को मंजूरी दी गई। इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) ने 24 जून को ग्राहकों की सुविधा पर गठित उपसमिति की बैठक में बैंक शाखा खुलने के तीन विकल्प पेश किए थे।
पहले दी जाएगी यहां सूचना
IBA द्वारा मीटिंग में इन तीन विकल्पों का जिक्र हुआ था। पहले विकल्प में सुबह 9 से 3 बैंक खुलने का समय सामने आया, दूसरे में 10 से 4 बजे का और तीसरे ऑप्शन में 11 से 5 बजे तक का समय दिया गया था। आईबीए ने बैकों से कहा कि 31 अगस्त तक जिला स्तरीय ग्राहक समन्वय समिति की बैठक करके बैंकिंग टाइम के बारे में निर्णय ले सकें और इस बारे में स्थानीय समाचार पत्र में भी जानकारी दे दें। इसके साथ ही ये बात भी रखी गई कि कीहं पर ग्राहक देर से बैंक की सर्विस चाहते हैं तो वहां पर सुबह 10 से 11 बजे बैंक खोलने का ऑप्शन रखा जाए। बैंकिंग डिविजन की तरफ से किया गया ये फैसला सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों पर लागू होगा।