बहुत से लोगों के मन में ऐसी बातें हैं कि आखिर लोग नरेंद्र मोदी को इतना तवज्जों क्यों देते हैं लेकिन सच तो ये है कि पिछले दिनों जब आजाद भारत के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री कौन है इसपर सर्वे हुआ तो 80 प्रतिशत लोगों ने नरेंद्र मोदी का नाम लिया। ये सर्वे ABP News ने अपने 11 हजार साथियों के साथ किया था। नरेंद्र मोदी इस साल अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं और ऐसे में वे अपने शहर अपनी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। नरेंद्र मोदी कोई भी काम करने जाते हैं तो अपनी मां का आशीर्वाद लेते हैं और ये उनके संस्कारों को बयां करती है। खैर देशभर में भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक जश्न में डूबे हैं और पीएम मोदी को हर कोई बधाई दे रहा है। मगर एक समर्थक ऐसा भी है जिसने जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके नाम पर हनुमान जी को 1.25 किलो का वजनी सोने का मुकुट चढ़ाया है।
पीएम मोदी के नाम पर भगवान को भेंट
नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन पर देश में कई जगह हवन, पूजा-अर्चना और उत्सव मनाया जा रहा है। भई....हो भी क्यों ना आखिर नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेता है लेकिन उनके एक समर्थक ने ऐसा कुछ किया है कि बस देखने वाले यही कहेंगे 'भई..वाह' समर्थक हो तो ऐसा। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में समर्थक अरविंद सिंह ने हनुमान जी को उनके नाम का 1.5 किलो सोने का मुकुट अर्पित किया। दरअसल उन्होंने लोकसभा-2019 में मोदी सरकार के वापस आने की मन्नत मांगी थी और ये मन्नत वे नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूरा करना चाहते थे। ऐसा उन्होंने कर दिया है और इसके बाद ANI UP ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस खबर को शेयर किया है।
ANI UP से बात करते हुए अरविंद सिंह ने बताया, ''लोकसभा चुनाव के दौरान मैंने भगवान हनुमान जी से एक मन्नत मांगी थी कि अगर मोदी सरकार सत्ता में वापस आई तो वे हनुमान जी को सोने का मुकुट चढ़ाएंगे। अब वादे के मुताबिक मैं ऐसा कर रहा हूं।'' प्रधानमंभत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन की पूर्व संध्या में देश के कई हिस्सों में लोगों ने केक काटा और दीपक जलाकर जश्न मनाया। इसके अलावा वाराणसी के लोगों ने भी दीपक जलाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। वहीं मध्य प्रदेश की सिंधु सेना के एक दक्षिणपंथी संगठन ने सोमवार को प्रधानमंत्री सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भोपाल के गुफा मंदिर में 69 फीट का केट काटा। भोपाल के महापौक आलोक शर्मा और शहर के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह केक काटने के समय वहीं उपस्थित रहे।