भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल आइकन हैं और वे कुछ भी कह देते हैं तो वो हर जगह फेमस हो जाता है और लोग उसे फॉलो भी करने लगते हैं। सोशल मीडिया पर इस समय #sareeswag और #sareetwitter चल रहा है। यहां कुछ भी हैशटग बना दो तो दुनिया में ये ट्रेंडिंग लने लगता है और इंटरनेट पर ये तेजी से फैल जाता है। साड़ी हैशटैग इसलिए क्योंकि साड़ी एक ऐसा आउटफिट होता है जो आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। फिर चाहे देसी लुक हो या विदेशी सभी साड़ी पहनना पसंद करते हैं।मग र आप सोच रहे हैं होंगे हम साड़ी पर चर्चा क्यों कर रहे हैं तो बता दें पीएम मोदी ने ऐसी टिप्पणी कर दी कि वो महिलाओं को लग गई और अब वो ट्रेंड में आ गया है।
इस वजह से ट्रेंड कर रही है साड़ी
सोमवार यानी 15 जुलाई को शुरु हुए इस ट्रेंड के अंतर्गत शेयर किए जाने वाले पोस्ट की संख्या में लगातार बढोत्तरी हो रही है और महिलाएं साड़ी वाली अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। इसके साथ ही ये महिलाएं इस खास भारतीय परिधान की विशेषताएं बता रही हैं।दरअसल न्यूयॉर्क टाइम में छपे एक लेख में बताया गया है कि मई, 2014 के बाद से साड़ी को काफी प्रमोट किया गया है लेकिन पीएम मोदी के चुनाव जीतने के बाद से ही बनारसी साड़ी बनाने वाले बुनकरों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके कारण वे नाराज हो गए हैं।आर्टिकल पर अब लोगों का यही कहना है कि बेहद खराब तरीके से लिखा गया ये आर्टिकल में अखबार द्वारा गलत तर्क दिया गया है। जिसकी वजह से ट्विटर पर #sareetwitter नाम का ट्रेंड शुरु किया गया है और इसमें देश की मशहूर हस्तियों सहित कई आम महिलाएं भी भाग लेकर फोटो शेयर कर रही हैं। देखिए तस्वीरें-
इस तस्वीर में शिखा सिंह ने साड़ी को भारत की एक विषेश चीज बता रही हैं जो ओकेशन पर पहनना उन्हें अच्छा लगता है।
एक्ट्रेस सुजैन बर्नट ने भी साड़ी पहनने की अमेजिंद फीलिंग शेयर की है।
एक्ट्रेस नगमा ने साड़ी को भारत की संस्कृति का अद्भुत परिधान बताया है। वैसे वे इस साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
नुपुर शर्मा ने साड़ी को अपने ट्रेंड से जोड़कर तस्वीर शेयर की है। एक तरफ नकी फैमिली भी है इस तस्वीर में।
मॉडल मीरा चोपड़ा ने साड़ी को ऐसा परिधान बताया जो कभी फैशन से बाहर नहीं जा सकता और ना ही इसे पहनने का शौक लोगों में मगर सकता है।
आमतौर पर कई यूजर्स ने इस ट्रेंड में भाग लिया और अपना शानदार लुक लोगों को दिखाकर बताया कि साड़ी भारत की संस्कृति है जो अब देश-विदेश में प्रचलित होती जा रही है। साड़ी पहनना भारतीय महिलाओं को शोभा देता है और इसे वे शौक में हमेशा रखेेंगी।