एक मध्यवर्गीय परिवार का बिजली का बिल कितना आ सकता है, क्या इसका अंदाजा आपको है ? गर्मियों में एक मध्यवर्गिय परिवार का बिजली का बिल ज्यादा से ज्यादा 4 से 5 हजार ही आता होगा। वो भी तब अगर आप दिनभर AC चला रहे हों। मगर उत्तर प्रदेश के हापुर में एक मध्यवर्गीय परिवार को इतना बिजली का बिल भेजा गया है जिसकी कल्पना आप और हम बिल्कुल नहीं कर सकते।
ये रहा बिजली का बिल
बिजली विभाग ने ये भारी रकम बिल उत्तर प्रदेश के हापुर निवासी शमीम के घर भेजा, जबकि आज तक उनके घर में 700-800 बिजली का बिल आता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरबों के इस बिल के उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काट दिया गया और इतना ही नहीं जब तक ये परिवार पूरा बिजली का बिल जमा नहीं करता तब तक इन्हें बिजली का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा।
इस पर रजत नाम एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'हापुड़ के रहने वाले इन बुजुर्ग का बिजली बिल 128 करोड़ यानी 1 अरब 28 करोड़ रुपये आया है. @UPPCLLKO और @EMofficeUP कमाल कर दिया. सारा घाटा यहीं पूरा करोगे क्या?'
शमीम हापुड़ के चमरी नाम के मोहल्ला मे रहते हैं और उन्होंने मीडिया से बात करते हुए अपना दर्द बताया है। उन्होंने कहा कि वे अपने घर पर 2 किलोवॉट का कनेक्शन रखे हैं। वो काफई समय से बिल ठीक करने की फरियाद कर रहे हैं लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। इस परिवार के लिए इतनी बड़ी रकम जमा करना नामुमकिन है।
क्या कहना है बिजली विभाग का ?
जहां एक तरफ शमीम अपने दुख को बयां कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर राम शरन का कहना है कि ये सब तकनीकी खराबी के कारण से हुआ होगा। अगर वो हमें बिल की कॉपी दें तो हम सिस्टम में आई खामी सुधार कर उनकी मदद सकते हैं। ये कोई बड़ी बात नहीं है ऐसी तकनीकी समस्याएं आ जाती हैं। वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि इतना बिल तो मुकेश अंबानी का भी नहीं आता होगा जितना बिजली विभाग ने इस गरीब परिवार को भेज दिया।