फिल्मों में काम दो तरीकों से मिलता है पहला आप स्टारकिड होने चाहिए या तो आपके अंदर कोई ना कोई खास टैलेंट हो जिसमे आप फिल्म प्रोड्यूसर के कहने के मुताबिक कुछ भी कर दें। खासकर इनमें एक्ट्रेसेस का बोलबाला ज्यादा रहता है जब फिल्म मेकर के कहने पर वे कैसा भी सीन शूट कर देती थीं फिर इसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े। फिल्मों में ऐसी ही एक एक्ट्रेस रही हैं जिन्होंने अपना डेब्यु बेमिसाल बनाने के लिए हेट स्टोरी जैसी फिल्म में काम किया और पहली ही फिल्म में न्यूड सीन देकर तहलका तो मचा दिया लेकिन बाद में इन्हें शायद ही आपने किसी फिल्म में देखा होगा। इस एक्ट्रेस का नाम पाओली दाम और 4 अक्टूबर को ये अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं, ऐसे में आपको इनके बारे में कुछ खास बातें जरूर जाननी चाहिए।
'हेट स्टोरी' से पाओली दाम ने बनाई थी पहचान
साल 2012 में आई फिल्म हेट स्टोरी से पाओली दाम ने बॉलीवुड में कदम रखा था और इस फिल्म से इन्हें इंडस्ट्री में एक अलग तरह की पहचान मिली थी। 4 अक्टूबर, 1980 को कोलकाता में जन्मी पाओली दाम ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली सीरियल्स से की और इसके बाद बंगाली फिल्मों में काम करने लगीं। पाओली रिसर्टचर या पायलट बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत ने उन्हें अभिनय की दुनिया में ला दिया। उन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म तीन यारी से की थी। पाओली दाम ने 4 दिसंबर, 2017 को गुवाहाटी के बिजनेसमैन अर्जुन देव से शादी की थी और इस शादी में सिर्फ इनके परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। दोनों शादी से पहले दो साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर शादी का प्लान बना लिया। ये कपल अपना हनीमून मनाने स्विट्जरलैंड गए थे और रोमांस के लिए परफेक्ट ये डेस्टिनेशनल इनके लिए मुसीबत बन गई थी।
हनीमून मनाने गए पाओली और अर्जुन को भारी स्नो फॉल का सामना करना पड़ा था और दोनों की हालत खराब हो गई थी। दोनों स्क रिजॉर्ट में ठहरे थे और स्नो फॉल के कारण इनका कनेक्शन सबसे टूट गया था। भारी बर्फबारी के कारण रेलवे ट्रैक तक के सभी रास्ते बंद हो चुके थे। दोनों रिजॉर्ट में रुके थे लेकिन उस दौरान पाओली की तबियत खराब हो गई थी। बाद में दोनों को बड़ी मुश्किल से हैलिकॉप्टर की मदद से रिजॉर्ट से बाहर निकाला गया। पाओली और उनके पति के साथ कुछ और भी पर्यटक वहां फंसे थे जिन्हें निकाला गया। इस हादसे से पाओली बुरी तरह से डर गई थी। आपको बता दें कि हेट स्टोरी के अलावा पाओली को किसी भी हिंदी फिल्म में सफलता नहीं मिल पाई और इसके बाद उन्होने बंगाली फिल्मों में ध्यान देना शुरु किया। अब वे बंगाली फिल्मों में एक बड़ा चेहरा है।