Bigg Boss-13 की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में घर में आने वाले कंटेस्टेंट्स का भी अपना-अपना शुरु हो गया। कोई खुद को अच्छा दिखाने में लगा है तो कोई बुरा बताना चाहता है। इस शो में यही तो खासियत है कि जो प्रतियोगी जितना लड़ते-झगड़ते हैं उन्हें उतना ही देखा जाना पसंद किया जाता है। बिग बॉस सीजन 11 में सलमान खान एक बार फिर कंटेस्टेंट्स को डांटते, हंसी-मजाक बनाने के साथ ही कुछ लोगों को बताने भी लगे हैं कि अगर ऐसे ही खेलते रहे तो विनर बन सकते हो। इसके अलावा क्या आप जानते हैं कि बिग बॉस सीजन 13 में कौन-कौन कंटेस्टेंट्स शामिल हुए हैं क्योंकि अगर घर में रहने वाले इंट्रेस्टिंग हों तो शो का मजा दोगुना हो जाता है।
बिग बॉस-13 में कौन बन सकता है विनर?
बिग बॉस के इस सीजन में सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स में सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ करते हैं। उनके पेशन्स और खेलने के तरीके से इस बात का मजाक में जिक्र कर दिया कि अगर आप लोग ठीक से नहीं खेले तो कोई और (सिद्धार्थ) विनर बन सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ और भी कंटेस्टेंट्स के बारे में बोला है। शो में उन्हें सबसे ज्यादा सिद्धार्थ शुक्ला पसंद हैं और वे उनकी तारीफ करते हुए घरवालों को बताते हैं कि अगर किसी ने ठीक से नहीं खेला तो बस सिद्धार्थ बाज़ी मार सकते हैं। इसके अलावा शो में कुछ ही दिनों में पता चल गया कि रश्मि देसाई और आरती भी अच्छा खेल रही हैं। शो में लड़ाई-झगड़े का माहौल तो पहले दिन ही देखने को मिल गया जब माहिरा शर्मा ने सभी लड़कों के लिए कुछ ना कुछ बोला लेकिन एक को अपना भाई बना लिया था। इसके बाद सभी लड़के अकेले में भिड़ गए थे। शो में लड़ाई-झगड़े का माहौल गरमा गया है और ये शो की टीआरपी को हाई पर ले जा सकता है लेकिन ये कहना अभी पूरी तरह से मुश्किल है कि विनर कौन बनेगा। फिर सलमान खान इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि शो में नजर आ रहा है कि कौन अच्छा खेल रहा है।
लोगों ने जताई बिग बॉस पर आपत्ति
बिग बॉस में पहले ही दिन से कुछ अश्लील बातें और चीजें दिखाई गईं जिसके बाद लोगों ने कहा कि ये फैमिली शो नहीं रह गया है। वैसे तो बिग बॉस में शुरु से लव, इमोशन, ड्रामा, लड़ाई और बहस ही दिखाया गया है और इसी वजह से ये शो छोटे पर्दे का पॉपुलर रिएलिटी शो रहा है। इस शो में सेलिब्रिटीज अपने-अपने पर्सनल बातें शेयर करते हैं और हर किसी को ये शो इस वजह से ही पसंद आता है। मगर इस बार पहले ही दिन से ये सब शुरु हो गया और फिर कई लोगों में इसे बंद कराने की मुहीम चलाई गई। कई संगठनों ने बिग बॉस बैन करने की मांग उठाई और कहा कि बहुत घटिया शो बहुत सालों से चला आ रहा है तो इसे बंद किया जाना चाहिए। इसे बंद करने के लिए ट्विटर पर भी #BIGGBOSSBANE की मुहीम चली थी। दरअसल शो के दूसरे एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने फीमेल कंटेस्टेंट को बोल दिया था कि अगर वो उनका काम कर देंगे तो उन्हें होंठ पर किस चाहिए और फिर वो महिला कंटेस्टेंट भी अश्लील बात करने लगी तो शो का माहौल कुछ अलग हो गया। दर्शकों को लगा कि ऐसे शोज कोई भी परिवार के साथ नहीं देख सकता है तो इसे बैन किया जाना चाहिए।