आज का समय असल में बहुत खराब हो गया है और इन दिनों महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं ये भी कहना आसान नहीं है। हर जगह छेड़छाड़, बलात्कार और शोषण होने की घटनाएं आती रहती हैं और ऐसे में महिलाएं भी अपनी सुरक्षा कैसे करें ये एक बड़ा सवाल बन जाता है। पुलिस या प्रशासन की तरफ से कोई खास कदम या कानून भी नहीं बनाए जाते हैं और यही उन मनचलों के हौसलों को बढ़ाते हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों सामने आया, जब एक बेटे ने अपने पिता की गलत हरकतों से परेशान होकर उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी और जो हुआ वो जानना आपके लिए दिलचस्प बात है।
बेटे ने लिखाई पिता के खिलाफ रिपोर्ट
ये घटना है उत्तर प्रदेश के आगरा के एत्माद्दोला क्षेत्र की जब एक युवक ने अपने ही पिता को जेल भिजवा दिया। इसके पीछे की वजह उसके पिता का ठरकीपन था, और इससे परेशान होकर उसने ऐसा किया। बेटे का कहना था कि पिता शराब के नशे में मोहल्ले की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते थे। इससे परिवार डरा हुआ था और कुछ बोल नहीं पाता था लेकिन ऐसी बर्बता कब तक सही जाती। बेटे ने रविवार को थाना एत्माद्दौला में पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी और सूचना पाते ही पुलिस वहां पहुंचे लेकिन उनसे भी पिता भिड़ गया। नगला रामबल निवासी राहुल वर्मा ने शिकायत की कि उसका पिता राजेश हर दिन शराब पीकर महिलाओं को छेड़ता था। इसके बाद मोहल्ले की महिलाएं परेशान होकर बेटे से कहने आती थीं। जब घर में इस चीज का विरोध होता तो राजेश अपने परिवार से मारपीट करके गालीगलौज करने लगता था।
अगर कोई इस चीज का विरोध करता तो वो चाकू या उस्तरा हाथ में लेकर जान से मारने की धमकी देने लगता था। पुलिस से पहले भी शिकायत की गई लेकिन कोई सबूत ना होने के कारण पुलिस भी कुछ कर नहीं पाती थी। बेटे की सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंच गई और पुलिस ने काफी प्रयास किया उसे पकड़ने का लेकिन वो भाग गया। बाद में थाने की फोर्स भी वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद राजेश को पकड़ लिया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मोहल्ले की कई महिलाओ से छेड़छाड़ को लेकर बेटे ने ही मुकद्दमा दर्ज करवाया है। अब उसे जेल भेज दिया गया है और सुनवाई चल रही है।