आज के समय में दो क्षेत्रों में खूब पैसा है, एक फिल्म नगरी और दूसरा क्रिकेट। अगर हम बात सिर्फ क्रिकेट की करें तो इंडिया में क्रिकेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है जिसमें बेशुमार पैसा है। इसमें तगड़ी फीस, आकर्षक डेली अलाउंस और कई बड़े कॉन्ट्रैक्ट देखने को मिलते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कभी इन खिलाड़ियों को एक लिमिटेड पैसा मिलता था और साल 1983 की भारतीय क्रिकेट टीम को मैच फीस मिली और उनके डेली अलाउंस के आंकड़े हैं।
1983 में क्रिकेटर्स की फीस
क्या आप जानते हैं मैच की फीस उस समय कितनी थी ? सिर्फ 1500 रुपये और डेली अलाउंस 200 रुपये प्रति दिन रहता था। राजदीप सरदेसाई ने जिस डॉक्यूमेंट की तस्वीर शेयर की है उसमें टीम के सभी खिलाड़ियों और मैनेजर का नाम शामिल है। सबके नाम के आगे डेली अनाउंस और मैच फीस लिखी है और सबके साइन भी हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि ये एक कम्बाइन वाउचर है जिसमें ऊपर तारीख 21 सितंबर, 1983 लिखी है। इसके मुताबिक कप्तान, उपकप्तान और मैनेजर सहित सबको एक जितनी रकम मिली थी वो सिर्फ 2100 रुपये ही थी। जिसमें 1500 रुपये तो मैच फीस थी और 200 रुपये पर डे के हिसाब से तीन दिन के 600 रुपये डेली अनाउंस के खते में मिले थे। उस कागज पर सभ के सिग्नेचर भी है। इसमें कपिल देव, सुनील गावस्कर, वेंगसरकर सहित 14 खिलाड़ियों के नाम और मैनेजर बिशन बेदी का नाम भी लिखा है।
आपको बता दें कि आजकल खिलाड़ियों को क्या मिल रहा है ? एक टेस्ट मैच खेलने पर खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये फीस दी जाती है और वन डे के लिए 6 लाख तो टी-20 के लिए 3 लाख रुपये फीस दी जाती है। इसके अलावा उनके डेली अनाउंस बहुत अलग हैं। इसके अलावा इंडिविजुअल परफॉर्मेंस के लिए उन्हें बोनस के तौर पर भी कुछ राशि मिल जाती है। जैसे सेंचुरी मारने या पांच विकेट लेने पर भी उन्हें खास रकम मिल जाती है। इसका मतलब उस दौर के खिलाड़ियों के मुकाबले आज के खिलाड़ियों के बैंक अकाउंट्स ज्यादा भारी हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि 36 साल का गैप है लेकिन फिर भी इंडियन क्रिकेटर्स के लिए इसकी रफ्तार आम लोगों में बढ़ती ही जा रही है।