आज के समय में लड़कियों की सेफ्टी के कई कदम उठाए जा रहे हैं फिर भी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हर कोई 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का समर्थन करता है लेकिन क्या सच में वे बहू-बेटी या दूसरी महिलाओं की इज्जत करते हैं? यहां लड़कियों को माल कहा जाता है जबकि वे भी आम लड़कों की तरह अपनी जिंदगी जीती हैं। उनके लिए भी खाना, उठना-बैठना या आजादी जरूरी होती है। मगर कुछ लोगों की छोटी सोच के साथ कभी कुछ नहीं किया जा सकता है। यहां हम एक ऐसी खबर बताएंगे जिसमें एक गर्ल्स हॉस्टल में एक आदमी घुस जाता है और किसी को पता भी नहीं चलता है।
गर्ल्स हॉस्टल में महिला बन घुसा आदमी
दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के गर्ल्स हॉस्टल में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। इस घटना के बाद पुलिस भी सोचने पर मजबूर हो गई है। दिल्ली पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज मामले की छानबीन करनी शुरु कर दी है। ये मामला किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है और आप भी पूरा मामला जानकर हैरान रह जाएंगे और हर समय सतर्क रहेंगे। पुलिस के अनुसार सोमवार यानी 16 सितंबर को श्रीराम कॉलेज के बीकॉम ऑनर्स की छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि 12 सितंबर को छात्रावस में उसके कमरे से 2 हजार रुपये और डेबिट कार्ड किसी ने चोरी कर लिये थे। इसके अलावा दूसरे कमरे से एक लड़की के एक हजार रुपये भी चोरी हुए थे।
कुछ ही देर बाद दोनों को चोरी की घटना का पता चला तो उन्होंने कार्ड ब्लॉक कराने के लिए संबंधित बैंक की हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की थी लेकिन तब तक पता चला कि खाते से 45 हजार रुपये निकाल लिए गए। इसकी जानकारी छात्रा को हुई तो उसके पिता से मिली कैश निकालने जाने की सूचना उन्हें मोबाइल पर एक मैसेज से मिली। छात्रा की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन से संपर्क किया। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रबंधन से बातचीत के बाद जब पुलिस अधिकारियों ने छात्रावास का सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो बता चला कि एक छात्रा कमरे में जाती है और ऐसा काम करती है। फिर जब जांच-पड़ताल की गई तब पता चला कि कोई पुरुष महिला बनकर गर्ल्स हॉस्टल में ये काम कर रहा था।