आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसी ताकत है जहां हर कोई फेमस हो सकता है और आप किसी का भी पर्दाफाश कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ स्टेशन पर गाने वाली एक गरीब महिला के साथ जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इनकी आवाज लता मंगेशकर से मिलाकर बताई जा रही है और इनके गाने के एक नहीं ना जाने कितने हाने वायरल हो रहे हैं। इस महिला का नाम रेणु मंडल है और अब इनसे जुड़ी एक और खबर सुर्खियां बटोर रही है। वो ये कि जो बेटी इनसे 10 सालों से दूर थी अब मां के फेमस होते ही वो उनसे मिलने चली आई।
ट्रेन में गाने वाली ये महिला हो गई फेमस
2 मिनट के एक वीडियो से रातों-रात फेमस होने वाली महिला जिसका नाम रेणु मंडल है उनका एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हुआ है। मां को फेमस होते देखकर उनकी बेटी उनसे 10 साल बाद मिलने आई है, दरअसल रानू और उनकी बेटी 10 से संपर्क में नहीं थे। ऐसे में मां-बेटी को मिलवाने का काम सोशल मीडिया का वो वायरल वीडियो मददगार साबित हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद रानू की बेटी ने उनसे घर पर आकर मुलाकात की और ऐसे में बेटी के आने पर रानू खुशी से फूले नहीं समा रही थीं। रानू ने बताया, '.ये मेरी दूसरी जिंदगी है और अब मैं इसे बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करूगी।' वीडियो वायरल होने के बाद रानू को कई बड़े ऑफर्स मिले और रानू को मुंबई, केरल और कोलकाता से कई बड़े ऑफर आए, इतना ही नहीं बांग्लादेश से भी रानू को गाने का ऑफर मिला है। रानू के रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाले वीडियो ने उन्हें स्टार बना दिया था और रानू के वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने शेयर भी किया है।
रानू मंडल पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की रहने वाली हैं और रानू का देखभाल उनकी आंटी ने की थी। रानू ने कम उम्र में ही अपनी मां को खो दिया था और उनका पूरा बचपन रेलवे स्टेशन और लोकल ट्रेन में गाना गाकर गुजरा है। इसी दौरान रानू का गाना गाते हुए वीडियो किसी ने पश्चिम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर किया था। यही उनकी किस्मत को बदलने वाला साबित हुआ।
मेकओवर हुआ तो बदल गई जिंदगी
कुछ दिन पहले रानू का मेकओवर हुआ और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हुई। तस्वीरों में पिंक और सिल्वर कलर की सिल्क साड़ी पहने हुए इस लुत में उनका मेकअप और लाइट पिंक लिप्स्टिक के साथ उनका ओपेन हेयर काफी दिलचस्प लग रहा है। बता दें कि रानू मंडल का मेकओवर एक शो के लिए किया गया है और शो मेकर्स ने उनके मेकओवर को स्पॉन्सर किया है। रेणु की गरीबी और बुरे दिन सब खत्म हो गए क्योंकि सोशल मीडिया ने उनके जीवन को अच्छे से संवार दिया और ये उनकी किस्मत का हिस्सा था जो उन्हें मिल ही गया।