आज का समय बहुत खराब चल रहा है, किसी भी इंसान का भरोसा नहीं है। हर रिश्ते और नातों से विश्वास सा उठ गया है और इसी पर दिल्ली से एक ऐसी खबर आई है कि आप इसे सुनकर हिल से जाएंगे। ऐसा सुना गया था कि कलयुग में इंसान दूसरे इंसान को मारकर खाएगा, अभी वो समय तो नहीं आया है लेकिन फिर भी गुस्से में इंसान अपनों के ही टुकड़े जरूर करने लगा है। ऐसी ही एक वारदात दिल्ली के प्रेमनगर में हुई है, जब एक आदमी ने सिर्फ शक की बुनियाद पर अपनी पत्नी के दर्जन टुकड़े करके टैंक में डाल दिया। हैरान हो गए ना? चलिए बताते हैं आपको इससे जुड़ी पूरी वारदात।
पत्नी पर शक करके कर दिए दर्जनों टुकड़े
दिल्ली के प्रेमनगर इलाके में शनिवार को इंसानियत को झकझोर देने वाली वारदात हुई। शनिवार रात पत्नी की हत्या का मामला सामने आया और इसकी प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई कि आशू नाम के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी सीमा को हर समय फोन पर व्यस्त रहते देख उसे गला घोंटकर मार डाला। इस बात की जानकारी खुद आशू ने पुलिस को दी, वारदात को अंजाम देने के बाद वो खुद पुलिस स्टेशन पहुंचकर गुनाह कबूल लिया। आशू ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की कॉल डिटेल्स जानने की कोशिश की लेकिन उसका फोन हमेशा लॉक रहता था और जब वो पासवर्ड पूछता तो वो बताती नहीं थी। इसी बात पर अक्सर उनका झगड़ा और मारपीट भी होने लगती थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आशू ने अपनी पत्नी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। सीमा ने भाई संतोष ने बताया कि आशू ने रात साढ़े दस बजे सास चमेली देवी को फोन करके बताया कि उसने उनकी बेटी की हत्या कर दी है।
इतना कहने के बाद आशू ने फोन काट दिया। कुछ देर तो चमेली देवी सन्न रह गईं लेकिन बाद में उन्हें लगा कि दामाद मजाक कर रहे हैं। फिर चमेली देवी ने घर वालों को कुछ नहीं बताया और सुबह बेटी के पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने चमेली देवी और घरवालों को पूरी बात बताई तो सभी हैरान रह गए। सीमा के परिजनों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है और आशू उनकी बेटी को दहेज के लिए हर दिन प्रताड़ित करता था, वो अक्सर घर से कुछ ना कुछ नकदी लाने को बोलता था। ऐसा आरोप सीमा के घरवालों ने लगाया है लेकिन आरोपी आशू ने बताया कि वो खुद पैसा अच्छा कमाता था वो हार्डवेयर इंजीनियर है और वो अपनी तीन बेटियों के साथ खुशी से रहता था। मगर कुछ समय से जब भी वो फोन करता था तो पत्नी सीमा का फोन बिजी जाता था, और जब वो पूछता था तो सीमा इसका जवाब नहीं देती थी।
बहुत परेशान हो गया था आशू
पुलिस के मुताबिक संगम विहार निवासी सीमा (30) की शादी हरदोई (यूपी) के निवासी आशु (35) से हुई थी. सीमा पति और तीन बेटियों के साथ प्रमेनगर के किराड़ी में रहती थी। आशू मायानगरी में हार्डवेयर इंजीनियर का काम करता है। मौके वारदात पर उपयोग लाया गया चाकू और शाम को सेप्टिंक टैंक में शव के टुकड़े मिले। आशू ने पुलिस को बताया कि वो पत्नी के गलत व्यवहार से परेशान हो चुका था और उसने उसके विश्वास को तोड़ा इसलिए गुस्से में आकर उसने सीमा को मारा। आशू ने ये भी बताया कि उसने कई बार सीमा को सुधर जाने के लिए कहा लेकिन पता नहीं उसके ऊपर कौन सा भूत सवार था।