आज के समय में सोशल मीडिया का अलग ही क्रेज रहता है और यहां पर हर किसी को खुलकर बोलने की आजादी रहती है। मगर कभी-कभी इस प्लेटफॉर्म का लोग गलत फायदा उठा लेते हैं और फिर इसका खामियाजा सितारों को भुगतना पड़ता है। अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ जब उन्होने कोई पोस्ट ट्वीट किया और उसमें एक यूजर ने भद्दा कमेंट कर दिया था। ये तो एक आम बात हो गई शायद स्वरा इसपर कुछ कहती भी नहीं लेकिन भाजपा के सांसद का उस कमेंट को लाइक करना ही स्वरा को बुरा लग गया और उन्होने दूसरा पोस्ट शेयर कर दिया। आपको भी जानना चाहिए कि ऐसा क्या हुआ जो स्वरा भास्कर इतना भड़क गई थीं।
स्वरा भास्कर भाजपा सांसद पर भड़कीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वो फिल्मों के अलावा अक्सर सामाजिक मुद्दों पर भी बात करती रहती हैं और अपनी राय भी रखती हैं। ऐसे में स्वरा ने इस बार बीजेपी के एक सांसद को निशाने पर लिया और अच्छे से फटकार भी लगा दी। स्वरा ने इस पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर कमेंट्स किए। दरअसल, हाल ही में स्वरा ने अपने फोटो के साथ एक फोटो शेयर किया और उस पोस्ट पर कैप्शन दिया, 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए...' स्वरा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने घटिया और अश्लील कमेंट कर दिया था। वहीं फैजाबाद से बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह ने उस कमेंट को लाइक कर दिया। अब स्वरा ने कुछ फोटोज पोस्ट करते हुए ताजा ट्वीट किया और इस ट्वीट के साथ ही एक्ट्रेस ने दो तस्वीरें और भी शेयर कीं।
एक फोटो में लल्लू सिंह द्वारा लाइक किया गया कमेंट है जिसमें वो अश्लील कमेंट साफ नजर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर स्वरा का लल्लू सिंह को संदेश दिया गया है। पोस्ट के दूसरे फोटो में स्वरा ने लिखा, 'माननीय सांसद महोदय श्री लल्लू सिंह जी आप मर्यादा पुरूषोतम श्री रामचंद्र की नगरी से सांसद हैं और लोक सभा में बैठते हैं। महिलाओं के साथ छेड़खानी करती हुई, बलात्कारी मानसिकता दर्शाती हुई और इस देश के साइबर क्राइम कानून के हिसाब से साइबर यौन उत्पीड़न करती हुई उस घटिया ट्वीट को लाइक करके आप ऐसी ओछी हरकतों को प्रोत्साहन कैसे दे सकते हैं।' स्वरा ने एक लेटर भी पोस्ट किया जिसमें लिखा, 'आप मेरे पिता की उम्र के हैं, इस देश के संसद का हिस्सा हैं। आपको महिलाओं की इज्जत करने का उदाहरण बनना चाहिए, राम राज्य के संस्कारों का प्रतीक बनना चाहिए ना कि सड़कछाप गुंडई की वाह- वाही करनी चाहिए। यह न तो आपको शोभा देता है ना ही आपके पद के अनुकूल है। सादर- स्वरा भास्कर।'
इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम
दिल्ली की रहने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को इंडस्ट्री में ये जगह बनाने के लिए बहुत मेहनत की है। जिस दौरान यहां कास्टिंग काउच में लड़कियां फंस जाती हैं लेकिन स्वरा भास्कर ने अपने आप को उन परिस्थितियों से बचाया। इसके बाद स्वरा ने बॉलीवुड में वीरे दी वेडिंग, रांझणा, अनाकली ऑफ आरा, न्यू क्लासमेट्स, तनु वेड्स मनु, प्रेम रतन धन पायो, तनु वेड्स् मनु रिटर्न्स, चिल्लर पार्टी और गुजारिश जैसी सफल फिल्मों में शानदार काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई सीरियल्स प्रोड्यूस भी किए हैं और वे सोशल मडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं।