इंसान की किस्मत कब बदल जाए ये किसी को नहीं पता है, और हाल ही में इसका सबसे बड़ा उदाहरण देखने को मिला है। हम जिनकी बात कर रहे हैं उनका नाम रानू मंडल है और इन्होंने कभी रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर समय बिताया था लेकिन आज इनके साथ बड़े-बड़े म्यूजिक कंपोजर काम करना चाहते हैं। रानू मंडल के साथ हिमेश रेशमिया ने संपर्क किया और अपने खर्चे पर इन्हें मुबंई बुलाया था। इसके बाद अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में कई गानों का ऑफर दिया जिसे रानू मंडल ने बखूबी निभाया। इनका नाम आज पूरे भारत में पॉपुलर हो चुका है और फिल्म इंडस्ट्री में लोगों ने हिमेश रेशमिया की जमकर तारीफ भी की है। मगर अब खबरें आ रही हैं कि रानू कुमार सानू ने भी एक बड़ा ऑफर दिया था।
कुमार सानू ने दिया है रानू मंडल को ऑफर
इन दिनों चारों ओर बस रानू मंडल के ही चर्चे हैं और उनका गाया हुआ पहला गाना 'तेरी मेरी कहानी' सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ। अब लोगों को हिमेश की फिल्म के अगले गानों का इंतजार है जिसमें उन्होंने रानू मंडल से गाना गवाया है। हिमेश के बाद अब हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज संगीतकार और गायक कुमर सानू का भी रिएक्शन आया है। सानू ने अपनी एक एल्बम की लॉन्ट पर मीडिया से बात की और इसी दौरान सिंगर बन चुकी रानू मंडल का भी जिक्र हुआ। सानू ने सोमवार को दुर्गा पूजा पर अपने एल्बम लॉन्च के दौरान रानू मंडल की तारीफों के पुल बांध दिये। उन्होंने पीटीआई-भाषा में कहा, 'अगर कोई नया गायक आता है तो मुझे बहुत खुशी होती है, रानू अच्छा काम कर रही है और अगर उन्हें एक अलग पहचान मिलती है तो बहुत अच्छी बात है। अगर वे मेहनत करेंगी तो उनकी अलग पहचान जरूर बनेगी। अगर प्रस्ताव मिला तो मैं उनके साथ जरूर गाना रिकॉर्ड करना चाहूंगा।' 61 साल के गायक ने बताया कि उन्होंने सुना है कि रानू ने हिमेश रेशमिया के साथ गाना रिकॉर्ड किया है, लेकिन उन्होंने अभी तक वो गाना सुना नही है क्योंकि मौका नहीं मिल पाया। कुमार सानू ने आगे बताया, 'देखते हैं कि रानू आने वाले दिनों में कैसा प्रदर्शन करती हैं। उनका करियर लंबा जाता है या फिर यहीं तक रहता है लेकिन अगर उन्होंने हर काम दिल से किया तो कामयाबी जरूर मिलेगी।'
इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी रानू मंडल का नाम हर तरफ छाया हुआ है। अब तक कोलकाता के स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू को आज हर कोई जानता है। कुछ समय पहले उन्होंने स्टेशन पर अपने दिन गुजारे थे लेकिन आज उनकी आवाज को हर कोई पसंद करने लगा है। रानू मंडल ने लता मंगेशकर के गाने गाकर स्टेशन पर अपना गुजारा किया है और उनका वीडियो बनाकर एक लड़के ने इंटरनेट पर डाल दिया। फिर क्या था उनकी आवाज के दीवाने हो गए हिमेश ने रानू को अपने खर्चे पर मुंबई बुला लिया और एक शो में उनके साथ काम करने का ऐलान कर दिया।
म्यूजिक इंडस्ट्री में तेजी से बदल रही टेक्नोलॉजी पर बात करते हुए कुमार सानू ने कहा, 'टेक्नोलॉजी में हो रहे बदलाव ने म्यूजिक की दुनिया ही बदल कर रख दी है। अब नॉन सिंगर्स भी सिंगर्स की तरह परफॉर्म देने लगे हैं लेकिन जो बदलाव हैं वो अच्छे हैं और हम सभ को टेक्नोलॉजी का वेलकम करना चाहिए।' रानू ने हिमेश की आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए कई गाने गाए हैं और हिमेश ने बताया है कि उनके गाने लोगों को खूब पसंद भी आ रहे हैं।