आज के दौर में लगभग हर दूसरे आदमी के हाथ में एक स्मार्ट फोन है और इसमें वे फिल्में, सीरियल और वेब सीरीज का मजा लेते हैं। मोबाइल पर ही कई हिंदी, इंग्लिश और दूसरी कई भाषाओं में वेब सीरीज आती है लेकिन यहां मैं आपको सैकर्ड गेम्स के बारे में बता रही हैं जिसका दूसरा सीजन जल्द ही शुरु होने वाला है। इसका ट्रेलर रिलीज हो गया है और ये 15 अगस्त से Netflix पर प्रसारित होगा।
सैकर्ड गेम्स एक चर्चित वेब सीरीज है जिसने अपना पहला सीजन सफल पेश किया और अब इसका ट्रेलर भी लोगों को पसंद आ रहा है। सीरीज के पहले सीजन में लोगों के मन में काफी सवाल थे जिनका जवाब उन्हें उस सीजन में नहीं मिल पाया था और अब नए सीजन में ऑडियन्स को उम्मीद है कि इन पांच सवालों के जवाब तो मिल ही जाएंगे।
1. मुंबर पर खतरा किसका है ?
शो का पहला सीजन अगर आपने देशा तो गणेश गायतोंडे (नवाजुद्दीन सिद्दीकी) सरताज सिंह (सैफ अली खान) को फोन करके कहता है कि 25 दिन है तुम्हारे पास...बचा लेना अपने शहर को. मगर जिन लोगों ने पूरी वेब सीरीज देखी उन्हें भी इस बात का जवाब नहीं मिला कि मुंबई शहर पर कैसा खतरा है जो उसे बचाने के लिए बोला गया?
Download Season 1 Complete Episode 1080HD - https://bit.ly/2XH0yS7
2. सब मारे जाएंगे तो त्रिवेदी कैसे बचेगा ?
गणेश गायतोंडे यानि नवाजुद्दीन सिद्दीकी सरताज सिंह को फोन करके कहता है कि सब मर जाएंगे..बस त्रिवेदी बचेगा. शो का पहला सीजन खत्म होने के बाद भी दर्शकों के मन में एक सवाल रह गया कि अगर मुंबई पर मंडरा रहे खतरे के अनुसार असल में सब मर जाएंगे तो त्रिवेदी कैसे बस सकता है ? इस सवाल का जवाब इस सीजन में मिल जाएगा।
3. गणेश गायतोंडे और सरताज का कनेक्शन
गणेश गायतोंडे जब सरताज को फोन करके बताता है कि वो दिलबाग सिंह का दोस्त है तो दिलबाग सिंह सरताज के पिता का नाम है. जब सरताज गणेश से पूछता है कि वो उसके पिता को कैसे जानता है तो गणेश इसका ठीक से जवाब नहीं दे पाता है। गणेश कहता है कि यही तो खूबसूरती है इस शहर की साहेब...जहां कुछ भी हो सकता है।
4. कौन है मास्टर माइंड ?
पहले सीजन के अंत में ऐसा लगता है कि पूरा खेल गणेश गायतोंडे ने ही रचा लेकिन असल में ऐसा होता नहीं है. कई सवाल ऐ रह गए थे उस समय जिनसे लगता है कि कोई और है जो गणेश गायतोंडे से भी ऊपर काम करता है. मसलन गुरुजी के किरदार के बारे में बहुत सी चीजें पहले सीजन में सामने नहीं आ पाई हैं।
5. गुरुजी की भूमिका ?
वेब सीरीज Sacred Games 2 में पता चलेगा कि गुरुजी का इस सीरीज में आखिर क्या रोल था। पिछले सीजन में गुरुजी महज कुछ ही सेकेंड के लिए नजर आए थे. इस बार उनके किरदार रर से भी पर्दा उठेगा कि उनका करिदार आखिर है किस तरह का ? वैसे बता दें कि इस किरदार को पंकज त्रिपाठी ने बहुत अच्छे से निभाया है।