पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने एक से बढ़कर एक रत्न को खोया है। बहुत से सितारों का निधन अचानक हुआ जब किसी को इस बात की उम्मीद भी नहीं थी। अब भारतीय सिनेमा की कोकिला लता मंगेशकर की हालत नाजुक है। मुंबई से ऐसी खबर आ रही है कि लता जी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर लिटाया गया है। लता जी की हालत स्थिर मगर गंभीर बनी हुई है। मगर उन्हें हुआ क्या है ऐसी बात उनके फैंस को सताई जा रही है और ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग बार-बार उनका अपडेट ले रहे हैं लेकिन ऐसा क्या हुआ है यहां हम आपको बताते हैं।
लता मंगेशकर की हालत है नाजुक
इस समय सोशल मीडिया पर लोग स्वर कोकिला लता मंगेशकर की सेहत के लिए दुआ मांग रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर काफी समय से फेफड़े के गंभीर इंफेक्शन से जूझ रही हैं। इंटरनल मेडिसिन फिजिशन डॉक्टर प्रतित समदानी ने टीओआई से बात करते हुए बताय कि उन्हें निमोनिया है और इसके साथ ही लता जी का बायां वेट्रिकुलर फेल हो गया है। उनकी हालत अभी भी गंभीर है, हालांकि पिछले कुछ समय में उनकी हालत में सुधार तो आया है। बायां वेट्रिकुलर की हृदय को सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है और शरीर के सामान्य और स्वस्थ तरीके से काम करनेके लिए ये ठीक होना बेहद जरूरी है। लता मंगेशकर की सेहत के लिए दुआ करते हुए ये लोग कर रहे हैं दुआ..
सांसद और बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी ने लता मंगेशकर की सेहत में स्थिरता के लिए दुआ की। उन्होंने ट्वीट करके उनकी सेहत स्थिक होने के बारे में लिखा।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी ने लता मंगेशकर की सलामती के लिए सबसे पहले ट्वीट किया था। उन्होंने लता मंगेशकर को टैग करते हुए लिखा, 'लता मंगेशकर के लिए प्रार्थना करिए जो अस्पताल में क्रिटिकल कंडीशन में हैं। भगवान उन्हें इस दर्द से बाहर आने के लिए ताकत दे और वे जल्दी से अच्छी हो जाएं यही दुआ करती हूं। देश को भारत रत्न लता जी के लिए प्रार्थना करना चाहिए।'
शबाना आजमी ने लता के जल्द सेहतमंद होने की दुआ की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आदाब और हजारों दुआएं हैं कि आप फौरन अच्छी होकर घर वापस आइए। वहीं इससे पहले हेमा मालिनी ने ट्वीट कर दुआ मांगी थी। हेमा ने लिखा, भगवान उन्हें ताकत दें। आपको बता दें कि रविवार की रात करीब 2 बजे सांस लेने में दिक्कत होने के बाद लता जी को अस्पताल ले जाया गया था। तब से उनका इलाज किया जा रहा है और अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया।