भारत और पाकिस्तान का रिश्ता बहुत अजीब है, कहने को हम पड़ोसी हैं लेकिन ना हम इस देश को पसंद करते हैं ना वो देश हमारे देश को कुछ मानता है. इस वजह से दोनों देशों की आम जनता भी एक-दूसरे से नफरत करते हैं। भारत और पाकिस्तान आमने सामने या तो जंग के मैदान में आते हैं या फिर क्रिकेट के मैदान पर आपस में भिड़ते हैं। कोई बड़ा मैच हो या फिर वर्ल्ड कप ही क्यों ना हो हर भारतीय या पाकिस्तानियों के लिए वो मैच भारत या पाकिस्तान से जीतना होता है। वहां की जनता इतने में ही खुश हो जाती है और किस्मत से ऐसी कोई खुशकिस्मती पाकिस्तान की आवाम के हक में नहीं आई है। भारत और पाकिस्तान का अब जितना भी मैच भारत से हुआ है भारत ने अपना परचम लहराया है। कुछ ऐसा ही साल 1985 के मैच के दौरान हुआ था और इस पूरे सीरीज के हीरो रवि शास्त्री थे जिन्हें एक शानदार तोहफा भी नसीब हुआ था।
बेहतरीन पारी के लिए रवि शास्त्री को मिला था इनाम
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री को टी-20 वर्ल्ड कप-2021 तक हेड कोच नियुक्त किया गया है। 57 साल के रवि शास्त्री के बारे में उस दौर के युवा अच्छे से जानते होंगे जिन्होने इनके बारे में नहीं पढ़ा उन्हें उनके जीवन की ये बड़ी खबर तो जाननी ही चाहिए। साल 1985 की बात है जब ऑस्ट्रेलिया में बेन्सन एंड हेजेस क्रिकेट वर्ल्ड चैम्पियन आयोजित की गई थी उस दौरान रवि शास्त्री को 5 मैचों में 182 रन बनाने और 8 विकेट लेने के लिए चैम्पियन टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था। इनाम में शास्त्री को ऑडी 100 (AUDI 100) जो उस दौर की सबसे महंगी कार हुआ करती थी और ये थर्ड जनरेशन का मॉडल था जिसमें हाईटेक फीचर्स थे। ऑडी 100 आज भी रवि शास्त्री के पास है और जब भी मौका मिलता है शास्त्री इसे लेकर निकल पड़ते हैं लॉन्ग ड्राइव पर। ऐसा बताया जाता है कि रवि शास्त्री इस कार को काफी मेनटेन रखते हैं। रवि शास्त्री इस कार की सर्विसिंग हमेशा टाइम पर कराते हैं और आज भी ये कार चमकती हुई उनके पास है। इस गाड़ी का नंबर MFA 1 था और आज भी इसका नंबर यही है।
ऑडी 100 सेडोन को पानी के जहाज से भारत लाया गया था और जब वो कार इंडिया पहुंची तो बंदरगाह पर उसे देखने के लिए करीब 10 हजार लोग वहां मौजूद थे। इसमें खास बात ये थी कि ऑडी 100 कार को भारत जब भारत लाया गया था तब तत्कालीन सरकार ने कार की इम्पोर्ट की ड्यूटी माफ कर दी थी। ऑडी 100 कंपनी की सबसे ज्यादा पॉपुलर कारों में से एक थी और इसका प्रोडक्शन साल 1968 से शुरु होकर साल 1934 तक ही हुआ था। अगर इसके फीचर की बात करें तो साल 1982 में थर्ड जनरेशन ऑडी 100 को लॉन्च किया गया था और इसमें 1.8 लीटर पेट्रोल इंजन से 2.5 लीटर डीजल पर चलती थी। इसमें पावर आउटपुट 75PS से 165PS थी और ये दुनिया की पहली कारों में से एक थी जिसमें फ्लश विंडो का फीचर पाया जाता था। ऐसा कहा जाता है कि जब रवि शास्त्री को ये कार मिली थी उसके बाद ग्राउंड में टीम इंडिया बैठकर पूरे ग्राउंड के राउंड लगाई थी और वहीं पर शैंपियन की बॉटल खोलकर जश्न भी मनाया गया था।