शादी हर इंसान के जीवन में जरूरी होती है और इसे लोग इस वजह से करते हैं कि एक जीवनसाथी इंसान के जीवन में होना ही चाहिए। जिनके साथ वे सारे सुख-दुख बांटते हुए जीवन को अच्छे से गुजार सकते हैं। महिलाएं अपने पति को लेकर काफी एलर्ट रहती हैं, जैसे उनके खाने का समय, सोने का समय, उठने का समय, घर आने का समय या फिर उनके पति कौन-कौन सी एक्टिविटी करते हैं इन सभी बातों का ख्याल महिलाएं रखती हैं। ऐसे में अगर कोई पराई महिला उनके पति की तरफ आकर्षित होती है या फिर पति ऐसा करते हैं तो फिर वो कुछ भी सह नहीं सकती। शादीशुदा महिलाओं को तो और भी सावधानी बरतनी पड़ती है क्योंकि शादी के बाद उनकी पति के प्रति जिम्मेदारी बन जाती है जिन्हें वो पूरी शिद्दत से निभाती है।
शादीशुदा महिलाएं नहीं बाटें ये चीजें
घरों में अक्सर आपने देखा होगा कि विवाहित महिलाएं एक-दूसरे की चीजों को आपस में शेयर कर लेती हैं। सहेली हो या रिश्तेदार महिलाएं अपनी चीजें शेयर करने में परहेज नहीं करती हैं। मगर कुछ चीजें है जो महिलाओं को दूसरी या अपने घर भी महिलाओं के साथ शेयर नहीं करनी चाहिए। इसका प्रभाव पति-पत्नी के रिश्ते पर पड़ता है जिसे फिर महिलाओं को हमेशा भुगतना पड़ता है। अक्सर आपने अपने ही घर में सुना होगा कि तुम्हारी बिंदी अच्छी लग रही, साड़ी अच्छी लग रही या फिर कोई भी श्रृंगार का सामान पसंद आ जाता तो उनमें से महिलाएं उठाकर दे देती हैं लेकिन इन 5 चीजों को कभी दूसरों से ना बाटें।
मांग में लगाने वाला सिंदूर
सुहाग की निशानी माना जाने वाला सिंदूर महिलाओं को किसी और को कभी नहीं देना चाहिए। उन्हें अपना सिंदूर कभी भी किसी के माथे से निकालकर नहीं लगाना चाहिए। जिस डिब्बी से वो सिंदूर लगाती हैं उससे किसी दूसरे को सिंदूर नहीं लगाना चाहिए। भगवान को चढ़ाया गया सिंदूर या नई डिब्बी देने में कोई समस्या नहीं है लेकिन इसके अलावा ऐसी मान्यता है कि महिलाओं को किसी के सामने सिंदूर नहीं लगाना चाहिए।
आंखों का काजल
महिलाओं को अपना काजल किसी के साथ नहीं बांटना चाहिए, फिर वो आपके परिवार का कोई सदस्य ही क्यों ना हो। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से पति का प्यार बंट सकत है। दोनों के बीच झगड़े और कलह की स्थिति पैदा हो जाती है और इसका वैज्ञानिक कारण ये भी है कि अपने आंखों का काजल देने से आप अगर उसे वापस लगाती हैं तो आपकी आंखों में जलन हो सकती है।
माथो की बिंदिया
हर सुहागिन स्त्री के माथे पर बिंदी लगाना अनिवार्य होता है ऐसा लोग कहते हैं। सिंदूर की तरह बिंदी भी महिलाओं के सुहाग का चिन्ह होता है। ऐसी मान्यता भी है कि इसे कभी अपने सिर से उतारकर किसी को नहीं लगाना चाहिए। अगर बिंदी किसी को देना चाहें तो नई बिंदी खरीद कर दे सकती हैं।
हाथों की मेहंदी
सुहागन के हाथों की मेहंदी उसके पति के प्यार और सलामती की निशानी मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि मेहंदी जितनी गहरी रचती है उसका पति उसे उतना ही प्यार करता है। इसलिए मेहंदी को बांटने से पति का प्यार भी बंट जाता है। अहर आप मेहंदी को लगाने के बाद बची हुई मेहंदी को किसी दूसरी शादीशुदा या कुंवारी महिला को देना चाहती हैं तो ये अच्छा नहीं माना जाता है।
हाथ की चूड़ी और पैरों की पायल
चूड़ियों और पायल की खनक शादीशुदा महिलाओं को बहुत खुश कर देती हैं। अक्सर देखा गया है कि महिलाओं में चूड़ियों को लेकर अलग ही क्रेज होता है। उन्हें अपनी ड्रेस की मैचिंग की ही चूड़ियां पहनती हैं और ये चीजें दूसरों को भी दे देती हैं लेकिन एक शादीशुदा महिला के लिए ये अशुभ होता है।