1 अक्टूबर को पूरे देश में ट्रैफिक रूल बदल गया और इसपर पूरे देश में एक सख्त कानून बन गया है जिसे हर किसी को फॉलो करना पड़ रहा है। जुर्माना ज्यादा होने के कारण लोग अपनी सेफ्टी का खास ख्याल रख रहे हैं। हर कोई हेलमेट में घूम रहा है और हर कोई अपने सभी दस्तावेज कंपलीट रखे हैं। पिछले दिनों ANI ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक लड़की ट्रैफिक सिग्नल पर डांस करती नजर आई, बाद में पता चला कि वो ट्रैफिक रूल समझाने के लिए डांस कर रही है। आपको भी ये मजेदार वीडियो देखना चाहिए।
ट्रैफिक रूल पर बना मजेदार वीडियो
मध्यप्रदेश की रहने वाली शुभि जैन ने ट्रैफिक रूल समझाने के लिए सड़क पर कुछ अजीबोगरीब हरकत करती नजर आईं। पुणे के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट से शुभि एमबीए कर रही हैं और इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। मध्य प्रदेश के बाकी स्टूडेंट्स के लिए ये एक मिसाल बन गई हैं, दरअसल बीते हुए 15 दिनों से शुभि इंदौर की सड़कों पर ट्रैफिक मैनेज कर रही है और वो भी काफी खास अंदाज में नजर आईं। शुभि सागर जिले के बीना की रहने वाली है, वो 15 दिनों से इंदौर में इंटरशिप कर रही है। इसमें खास बात येहै कि शुभि सड़क पर डांस करते हुए, गाड़ी वालों से बात करते हुए ही ट्रैफिक संभाल रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस वाले भी उनके साथ डांस कर रहे हैं।
वैसे इंदौर ट्रैफिक पुलिस और डांस ये तीनों की-वर्ड्स सुनकर हमें सुनकर हमें एक ना ही याद आता है और वो है रंजीत सिंह का जो ट्रैफिक पुलिस में हैं। कुछ समय पहले चर्चा में इस वजह से थे कि उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे मूनवॉक करते नजर आ रहे थे। शुभि भी उनके ही नक्शे कदम पर चल पड़ी हैं और ये छात्रा आम लोगों को डांस करते हुए ट्रैफिक रूल्स के बारे में बता रही है। वे ऐसा इसलिए कर रही हैं क्योंकि उन्होंने अपने सामने एक रोड एक्सिडेंट देखा था और उसकी उम्र काफी कम थी।