आजकल के समय लोग अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे ने लगे हैं। लड़के हों या लड़कियां सभी को अपने फिगर की चिंता रहती है। जहां एक ओर लड़के रफ एंड टफ फिगर बना रहे हैं वहीं लड़कियां ज़ीरो फिगर के साथ अपनी इमेज निखारने में लगी हैं। ऐसा सिर्फ फिल्मों की एक्ट्रेसेस ही नहीं बल्कि आम लड़कियां भी करने लगी हैं। Bikini पहनने के लिए उन्हें अपना फिगर ज़ीरो करने का एक फितूर है। मगर Bikini Body देखकर नहीं इस वजह से भी पहन लेनी चाहिए।
हॉलीवुड एक्ट्रेस मिंडी कलिंग के मुताबिक बिकनी पहनने के लिए बॉडी का ज़ीरो साइज होना जरूरी नहीं होता है। मिंडी ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की जिससे गर्मी में तापमान को बढ़ा दिया है। उन्होंने अपनी इस इमेज को डालकर बॉडी शेमिंग करने वालों की सोच पर तमाचा दिया है। जो लोग यह कहते हैं कि मोटे लोगों को ये नहीं पहनना चाहिए वो नहीं पहनना चाहिए उन्हें अपने शरीर की प्रति पॉजिटीव सोच को बढ़ावा देना चाहिए और मिंडी ने अपनी इन दो तस्वीरों में Bikni ही पहनी है। एक बच्चे की मां मिंडी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी बॉडी का टाइप कैसा है, आप बिकनी में जबरदस्त दिखते हो।''
मिंडी ने इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही ये भ बताया कि वह कोई विज्ञापन नहीं कर रही हैं। मिंडी 'Ocean's 8' फिल्म में काम कर चुकी हैं और इसके अलावा भी कई सफल हॉलीवु़ड फिल्में की हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मपर यूजर्स मिंडी की खूब तारीफ भी की। मिंडी के मुताबिक इंसान को अपनी बॉडी को फिट रखना चाहिए लेकिन उस डर से कोई ड्रेस ना पहनना अकलमंदी नहीं होती है। इंसान को दूसरों की बात पर ध्यान देकर खुद को परेशान नहीं करना चाहिए बल्कि अपने आप में कुछ ऐसा करना चाहिए कि जो लोग आपके ज्यादा वजन की आलोचना करते हैं वही लोग आपकी पॉजीटिव सोच को सलाम करें।
अभिनेत्री मिंडी का यही कहना था कि अगर आपका वजन ज्यादा है और आप बिकनी पहनना चाहते हैं तो आपको बिना किसी हिटकिचाहट के पहन लेना चाहिए क्योंकि ये आपका मन और आपकी लाइफ है।इसे जीने का सिर्फ आपको हक है। अभिनेत्री मिंडी भी अपनी यही कहना चाहती हैं कि बिकनी पहनने के लिए फिगर नही ंबल्कि अपनी चाहत पर होता है।