लोकसभा चुनाव-2019 के दौरान वोटिंग टाइम में एक महिला की फोटो वायरल हो रही थी। पीली साड़ी में एक खूबसूरत महिला वोटिंग के दौरान सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। मगर पुख्ता जानकारी नहीं मिली थी कि ये तस्वीर आखिर है कहां की और ये किसने वायरल की। मगर अब एक बार फिर पीली साड़ी वाली महिला की तस्वीर वायरल हो रही है, जबकि इस बार उन्होने गुलाबी साड़ी पहनी है। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2019 की वोटिंग 21 अक्टूबर को संपन्न हुआ। इसी दौरान गुलाबी साड़ी वाली अफसर की तस्वीर वायरल हुई।
गुलाबी साड़ी वाली अफसर फिर वायरल हुई
हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव के दौरान कई बड़े नेता और दूसरे सेलेब्रिटीज की तस्वीरें वायरल हो रही थीं उसी बीच लखनऊ कैंट विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव की भी चर्चा हुई और वजह वही पीली साड़ी वाली हैं। इनका नाम रीना द्विवेदी है और ये यूपी के देवरिया की रहने वाली हैं। इनका 13 साल का बेटा भी है। रीना द्विवेदी की ड्यूटी कृष्णा नगर के महानगर इंचर कॉलेज में लगी है और इस बार इनकी साड़ी का रंग बदलकर गुलाबी है। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट अभिषेक से बात की और उन्होंने कहा कि उन्हें वायरल तस्वीरों से काफी सुर्खियां मिली, अब लोग उन्हें पहचानने लगे हैं। उनके साथ फोटो भी क्लिक कराते हैं और वे इस चीज को एन्जॉय करती हैं। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो रीना बिग बॉस में आकर अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं।