पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में जो कुछ भी हो रहा है उससे हर कोई वाकिफ है लेकिन असल में वहां की रणनीति कोई समझ ही नहीं पाता। जब भाजपा को वहां की सत्ता मिल गई थी तो इस्तीफा देने का क्या मतलब था। इस सवाल के साथ कई बीजेपी नेताओं ने पार्टी से सवाल किया लेकिन इसका जवाब किसी ने नहीं दिया। मगर अब इसका जवाब एक सांसद के द्वारा सामने आया है और उन्होंने बताया कि आखिर किस वजह से बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया। अगर आप राजनीति में दिलचस्पी रखते हैं तो आपको इसके बारे में जानना चाहिए।
इस वजह से देवेंद्र फडणवीस ने दिया था इस्तीफा
महाराष्ट्र में अब शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच तकरार जोरों पर है। जहां एक ओर शिवसेना अपने मुखपत्र सामना के साथ बीजेपी सहित देवेंद्र फडणवीस पर हमला बोल रही है वहीं अनंत हेगड़े ने महाराष्ट्र में तीन दिन के सीएम के पीछे पूरा मामला बताया। उत्तर कन्नड़ (कर्नाटक) से बीजेपी सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने बताया कि केंद्र के 40 हजार करोड़ रुपये बचाने के लिए देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया था। हेगड़े ने इस बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, 'आप सभी जानते हैं कि अभी कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में सिर्फ 80 सीटों के साथ हमारा मुख्यमंत्री बनाया गया। हर कोई जानना चाहता है कि हमने बहुमत के बिना इस तरह का ड्रामा क्यों किया। हमारे (केंद्र) 40 हजार करोड़ रुपये मुख्यमंत्री के अंडर थे और अगर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना सत्ता में आ जाते तो इस धन का उपयोग गलत तरीके से होता। इस वजह से यह ड्रामा किया गया और यह आश्वस्त किया गया कि यह धन केंद्र तक वापस चला जाए। केंद्र तक पूरा पैसा पहुंच गया और क्या आप जानते हैं इस पैसे का क्या किया जाता। इसका इस्तेमाल लोगों के विकास कामों को खत्म किया जाना था।'
बता दें 80 घंटे तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और इसके बाद पूरे देश में भाजपा से जुड़े लोगों में खलबली मच गई। इसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली। हालांकि उद्धव ठाकरे के इस फैसले से शिवसेना के बहुत से कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि वे कांग्रेस के साथ रहकर काम नहीं कर सकते थे। सभी ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया और बाद में उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद को संभाल लिया।