सितंबर के महीने में बिहार की राजधानी बारिश के कारण सराबोर हो गई थी, इसके बारे में तो हर किसी को पता ही होगा। बारिश आई और गई लेकिन इसके बाद बिहार की राजधानी पटना में इतनी परेशानियां लोगों को हुई इसके लिए आप पटना के किसी स्थानीय आदमी से ही बात कर सकते हैं। फिलहाल हम आपको बताते हैं कि पटना में इस बाढ़ के बाद फैलने वाले डेंगू ने कितनों की जान ले ली। इसी में अब विधायक साहब भी फंस गए हैं, चलिए बताते हैं क्या है पटना का हाल?
मच्छरदानी में चला गया पटना...
बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ के कहर से कोई भी बच नहीं पाया। आम आदमी हो या कोई सेलिब्रिटी हर किसी बाढ़ के पानी की चपेट में आया। यही कारण है कि यहां पर डेंगू मच्छर लोगों को घेर रहा है। अब सूबे के बांकीपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितिन नवीन भी डेंगू की चपेट में आ गए हैं। उन्हें डेंगू के लिए पॉजीटिव आया है और तब से पूरे शहर वालों को मच्छरदानी में रहना पड़ रहा है। अपने बेड पर बीमार हालत में पड़े विधायक जी ने मच्छरदानी से ही न्यूज एजेंसी ANI से बात की। उन्होंने कहा, 'मैं डेंगू से पीड़ित हो गया हूं, तेज बुखार से पीड़ित हो गया हूं, मै जनता से अनुरोध करता हूं कि वे सावधानी बरतें। प्रशासन को खतरे को नियंत्रित करने के लिए कुछ फॉगिंग करनी चाहिए।'
आपको बता दें कि बारिश के बाद राज्य के कई दूसरे हिस्सों में बाढ़ के बाद डेंगू महामारी का खतरा बढ़ गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में बताया कि सितंबर में जब से बारिश शुरु हुई है तब से अब तक 900 से ज्यादा डेंगू के मामले दर्ज किए गए हैं।मंगलवार को बिहार के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने भी मीडिया से बातचीत की।
उन्होने बताया, ''डेंगू से प्रभावित लोगों की संख्या पिछले दो दिनों में 80 से बढ़कर 100 हो गई है। पिछले 2 दिनों में, डेंगू के मामले 100 से अधिक होते नजर आ रहे हैं।'' इसके अलावा कुछॉ विशेषज्ञों के ने भी इस बारे में बात की। उनके अनुसार, घरों के अंदर 30 से 40 प्रतिशत एडीज मच्छर के लार्वा प्रजनन करते हैं और हम पटना में लोगों से पानी को इकट्ठा न होने देने की अपील करते हैं। हर जगह लोग सफाई का ध्यान रखें और पानी बिल्कुल नहीं जमा होने दें।