इंसान की किस्मत कब और कैसे बदल जाती है ये बात कोई नहीं जान सकता। आज एक आम दिखने वाला व्यक्ति कल सेलिब्रिटी बन जाए इसका भी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता क्योंकि किस्मत हर किसी की होती है और वो पलट सकती है। जैसे कोलकाता की रहने वाली रानू मंडल की बदल गई, कभी रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर दो वक्त की रोटी कमाने वाली रानू मंडल को आज हर कोई जानता है। एक वीडियो वायरल क्या हुआ उन्हें लोगों ने हाथों-हाथ लेना शुरु कर दिया और उनके बारे में कुछ अच्छी बातें तो सामने आईं लेकिन कुछ अफवाहें भी आईं जिन्हें लोग सच मानकर इस बात को तूल बांध रहे हैं। उदाहरण के तौर पर सलमान खान ने क्या सच में उन्हें लाखों का फ्लैट दिया है ?
रानू मंडल के बारे में 5 झूठी अफवाहें
भी गलियों और स्टेशन पर गाना गाने वाली 59 साल की रानू मंडल की जिंदगी रातों रात इतनी बदल गई कि उन्हें भी शायद यकीन नहीं हो रहा हो। पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर रानू मंडल लता मंगेशकर के गाने को गाकर ही दो वक्त की रोटी खाती थीं। उस दिन भी वे लता जी का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गा रही थीं जिसे वहां पर मौजूद अतींद्र चक्रवर्ती नाम एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फेसबुक पर शेयर कर दिया। सुबह होते-होते रानू मंडल खूब फेमस होने लगीं और इतनी फेमस होने के बाद उनके बारे में ऐसी 5 अफवाहें भी सामने आईं जो बाद में झूठी साबित हुईं।
सलमान खान ने दिया आलिशान घर
रानू मंडल के बारे में खबरें आ रही थीं कि सलमान खान ने रानू को एक आलीशान घर गिफ्ट किया और उसकी कीमत 55 साख रुपये है। इतना ही नहीं सलमान ने उन्हें फिल्म दबंग-3 में गाने का ऑफर दिया है। पश्चिम बंगाल के राणाघाट स्थित आमरा शोबाई शैतान क्लब के सदस्य ने बताया कि जब से उनका वो गाना वायरल हुआ है तब से वे ही रानू का ख्याल रख रहे हैं। सलमान खान की ओर से 55 लाख का घर मिलने की बात झूठी है।
हिमेश ने दिया है ढेर सारा पैसा
सोशल मीडिया पर एक बात खूब तूल बांध रही है कि हिमेश रेशमिया ने अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में सभी गानों के लिए रानू मंडल को ऑफर दिया है। मगर ये बात पूरी तरह से सच नहीं है क्योंकि हिमेश की तरफ से ऐसी कोई प्रक्रिया उनके सामने नहीं आई है। खबरें ये भी आईं कि रानू को हिमेशा ने 6-7 लाख रुपये गाने की फीस दी तो रानू ने मना कर दिया जबकि दोनों के बीच पैसों की बात हुई है या नहीं हुई है इन सबकी बातों पर कोई प्रतिक्रिया किसी के सामने नहीं आई है। रही बात फिल्म की तो दो गानों की रिकॉर्डिंग्स का वीडियो तो हिमेश ने अपने वॉल पर शेयर किया है लेकिन इसके आगे का प्रोसेस किसी के सामने नहीं आया है।
सलमान खान रोए रानू की आवाज पर
जब रानू का रिकॉर्डिंग वाला गाना 'तेरी-मेरी कहानी' वायरल हुआ तो उसके बाद ये खबर आई कि सलमान खान उनका गाना सुनकर रो पड़े थे। करीब 22 मिनट के उस वीडियो में सलमान खान के चारों ओर कोई ना कोई बैठा है और जब वो वीडियो आगे बढ़ता है तब आप देख पाएंगे कि वो वीडियो फिल्म रेस-3 का है जिसमें उस गाने को एडिट करके रानू मंडल वाला कर दिया गया है। इसमें दिलचस्प बात ये है कि फोन की स्क्रीन पर जो सीन नजर आएगा वो उसी फिल्म से जुड़ा है और वहीं दूसरी ओर वीडियो का बैकग्राउंड भी अलग है जबकि सभी रानू मंडल की आवाज सुन रहे हैं।
रानू मंडल ने खरीद ली है कार
रानू मंडल की आखिरी अफवाह ये रही कि सलमान खान ने उनके लिए फ्लैट खरीदा है तो वे खुद 15 लाख की गाड़ी खरीद चुकी हैं। रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने पहला मौका दिया है लेकिन फीस, कार या फ्लैट के बारे में कोई बात सच नहीं है। हिमेश ने अपने खर्चे पर रानू को कोलकाता से मुंबई फ्लाइट से बुलवाया है लेकिन बाकी की सारी बातें बिल्कुल बेबुनियादी है और बेवजह की खबरों को बढ़ावा नहीं दें।