भारत और पाकिस्तान के बीच में आजकल काफी ठनाठनी चल रही है और ऐसे में पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान आए दिन भारत को कोई ना कोई धमकी देते नजर आ रहे हैं। कभी वे भारत से व्यापार खत्म करने की बात करते हैं तो कभी फिल्में ना रिलीज करने की बात करते हैं, कभी जंग की बात करते हैं तो कभी परमाणु न्यूक्लियर होने की धमकी देते हैं। मगर भारत अब पाकिस्तान के साथ कोई भी बात नहीं करना चाहता क्योंकि वो अपने हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और उसका मजाक खुद पाकिस्तानी रह चुके एक्टर और सिंगर अदनान सामी भी उड़ा चुके हैं। अदनान अब भारतीय हैं क्योंकि उन्हें पाकिस्तान अच्छा नहीं लगता था और वे अपनी पत्नी और बेटी के साथ यहां मुंबई में शिफ्ट हो गए। मगर अदनान सामी की पहली पत्नी बख्तियार और उनका बेटा अजान खान आज का हिस्सा है।
अदनान सामी के बेटे ने कही ये बात
अदनान सामी ने साल 2012 में भारत की नागरिकता लेकर यहां के निवासी हो गए हैं। जबकि इसके पहले वे भारत में ना जाने कितनी बॉलीवुड फिल्में, वीडियो एलबम्स और कई लाइव कॉन्सर्ट कर चुके हैं। इसके अलावा शिमला में उनका ननिहाल है जहां पर उनका बचपन गुजरा था और अदनान सामी को भारत में काफी मशक्कत के बाद नागरिकता मिल गई थी। मगर इनके बेटे अजान खान पाकिस्तान में ही हैं और वहां के वे एक्टर हैं। कुछ दिन पहले बीबीसी ने उनका इंटरव्यू लिया था जिसमें उन्होंने अपने बारे में और अपने पिता की सोच के बारे में कुछ बातें कहीं। अजान ने इंटरव्यू में बताया, ''मेरे पापा भारत में रहते हैं इसका कोई अफसोस नहीं है क्योंकि ये उनकी च्वाइस थी कि वे भारत में रहना चाहते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है मैं उनसे प्यार नहीं करता या उनका सम्मान नहीं करता हूं। वे वहां पर रहते हैं ये उनका डिसीजन था और मैं यहां रहता हूं ये मेरा डिसीजन है इसमें कोई बात नहीं है।'' अजान पाकिस्तानी फिल्मों में नजर आते हैं लेकिन उन्हें बॉलीवुड फिल्में भी पसंद हैं। अजान ने बताया कि अदनान सामी ने ही उनके करियर को बनाने में मदद की है और एक अच्छे पिता की तरह उनकी परवरिश भी अच्छे से की है।
अदनान सामी के पाकिस्तान के मजाक उडा़ने पर अजान खान का कहना है, 'मैं उनकी बातों से सहमत नहीं हूं। पाकिस्तान इतना भी बुरा नहीं है जितना भारत वाले सोचते हैं और मैं कहना चाहता हूं कि पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री भी बेहतरीन और मुझे गर्व है कि मैं इसका हिस्सा हूं। मेरे कुछ दोस्त भारत में रहते हैं क्योंकि काफी समय वहां गुजरा है लेकिन इंसान जितना भी घूम ले लौटकर घर ही आता है और मुझे अपने घर के पाकिस्तान में होने पर गर्व है।' अजान खान ने अपने पिता के लिए कुछ गलत नहीं कहा लेकिन असल में उन्हें पाकिस्तानी होने पर कोई अफसोस नहीं है।
भारत में पॉपुलर हैं अदनान सामी
90 के दशक में अदनान सामी ने अपने करियर की शुरुआत की थी और उनकी पहली पाकिस्तानी फिल्म एक्ट्रेस बख्तियार के साथ थी। तब वे बेहद मोटे हुआ करते थे फिर भी दोनों मं प्यार हुआ और कुछ समय बाद उन्हें अजान खान हुए। मगर अदनान सामी ने भारत में आकर काम करना शुरु किया और यहां पर उन्हें फिल्मों में गाना गाने का मौका मिलता चला गया और अदनान सामी को पाकिस्तान से ज्यादा यहां पर लोगों ने पसंद किया। इसके बाद अदनान सामी का वीडियो एलबम तेरा चेहरा आया और इसने धूम मचा दी थी। इसमें अदनान ने खुद एक्टिंग की थी और अलग-अलग हीरोइनों के साथ पर्दे पर रोमांस भी किया था। इसी बीच उनकी पहली शादी टूट गई थी और अदनान ने दूसरी शादी कर ली थी जिनसे उनका तलाक हो गया था। तलाक की वजह अदनान का मोटापा था लेकिन बाद में लौट आई थी और फिर उनसे तलाक हुआ। बाद में अदनान की शादी Roya Faryabi से हो गई और बाद में ये भारत में बस गए। अब इन्हें 2.5 साल की एक प्यारी सी बेटी है और अदनान इंडस्ट्री में खुश रहें।