जब किसी को अचनाक दौलत मिलती है तो वो शायद उसकी कद्र नहीं करे लेकिन जब किसी गरीब को शोहरत मिलने लगती है या फिर जब वो पाई-पाई का मोहताज होता है तब उसे वो मुकाम मिल जाता है जिसके बारे में उसने सोचा भी नहीं तो वो लोग उस शोहरत को मिलने के जरिए को कभी नहीं भूलते हैं। पिछले कुछ समय से इंटरनेट सेशन बनी रानू मंडल को कभी एक वक्त की रोटी का जुगाड़ करने के बारे में सोचना पड़ता था लेकिन अब वे खुद दूसरों की रोटी का बंदोबस्त कर सकती हैं। इसे कहते हैं किस्मत और रातों-रात सुपरस्टार बन जाना लेकिन उनके साथ ये सब सिर्फ एक शख्स के कारण हुआ है। आज हम उन्हीं के बारे में आपको बताएंगे।
रानू मंडल ने इन्हें बनाया अपना मैनेजर
एक ऐसी महिला जिन्होंने अपनी रातों रेलवे स्टेशन पर गुजारी हैं। गाना गाती थीं तब कोई उन्हें बिस्कुट तो कोई खाने की कोई दूसरी चीज तो कोई पैसा देता था। इसी तरह कई-कई दिन वे एक ही जगह पर गुजार देती थीं लेकिन एक आदमी जिसका नाम अतिंद्र चक्रवर्ती है वो रात में कोलकाता से कहीं जा रहा था ट्रेन लेट थी तो स्टेशन पर ही बैठा था और देखा एक महिला गाना गाकर कुछ चीजें खाने को मांग रही थी। उसने रानू मंडल का गाना सुना तो उसके दिल को छू गया और उसने उनका वीडियो बनाकर यूहीं अपने फेसबुक वॉल पर अपलोड कर दिया। ये रानू मंडल की किस्मत थी कि धीरे-धीरे वो वीडियो वायरल होता चला गया और दो दिनों में उसे लाखों लोगों ने देख लिया। कई लोगों ने शेयर कर लिया और वे इंटरनेट सेशल बन गईं। रानू मंडल ने उस वीडियो में 'एक प्यार का नगमा है' गाया और हिट हो गईं। इसके बाद ये वीडियो बॉलीवुड तक पहुंच गया और हिमेश रेशमिया ने ये वीडियो देखा। फिर किसी तरह उस लड़के से कॉन्टैक्ट किया गया और फिर रानू मंडल को हिमेश ने मुंबई बुलवाया।
मुंबई जाने के बाद हिमेश रेशमिया ने उनका मेकओवर करवाया और एक रिएलिटी शो में उन्हें बुलाया। वहां पर जाकर रानू मंडल ने अपनी कहानी बताई और फिर हिमेश ने सबके सामने अपनी फिल्म में उन्हें गाना गाने के लिए ऑफर कर दिया। इसके बाद अगले दिन रानू मंडल ने हिमेश के रिकॉर्डिंग रूम में गाना गाया और वे सुपरहिट हो गईं। हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के कुछ गानों की रिकॉर्डिंग रानू मंडल के साथ की है। रानू मंडल की इस पॉपुलैरिटी के बाद अब जब उन्हें एक मैनजेर देने की बात सामने आई तो उन्होने उस लड़के को बुलवाया जिसने उनके वीडियो को वायरल किया था। पेशे से इंजीनियर अतिंद्र चक्रवर्ती को रानू ने अपना मैनेजर बनाया है जिन्हें अब वे 2 लाख रुपये सैलरी के तौर पर देंगी।
बन सकती है रानू के ऊपर बायोपिक
सोशल मीडिया सेंसेशल बन चुकी रानू मंडल के बारे में ये सुनने में आ रहा है कि उनकी जिंदगी पर अब फिल्म बन सकती है। सुनने में आ रहा है कि फिल्म निर्माता-निर्देशक ऋषिकेश मंडल इस फिल्म को बनाएंगे और वे इस फिल्म को सिंतबर की लास्ट में फ्लोर पर ला सकते हैं। आपको बता दें कि रानू मंडल ने एक समय में फिरोज खान के घर पर काम किया था और वहां वे उनके घर की साफ-सफाई के साथ खाना भी बनाती थीं। फरदीन खान तब छोटे थे और उन्हें संभालने का काम भी रानू मंडल करती थीं लेकिन बाद में रानू मंडल वापस कलकत्ता आ गईं और तब तक उनके पति की डेथ हो गई थी और उनके बच्चों ने भी अपनी मां को भीख मांगने के लिए छोड़ दिया था। मगर आज जब वे फेमस हो गईं तो लोग उनके आगे-पीछे घूमने लगे।