राजनीति एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर फिल्मी दुनिया से कम नौटंकी नहीं होती है। कई ऐसे नेता भी हैं जो अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियां बटोरते हैं। उन्हीं में से एक आजम खान हैं जो सपा नेता है और रामपुर से सांसद भी हैं। उन्होंने हमेशा अपने बयानों से लोगों का गुस्सा झेला है और एक बार फिर उन्हें ऐसा करने पर ट्रोल किए गए। लोकसभा में गुरुवार को तीन तलाक बिल पर चर्चा हो रही थी और इस दौरान समाजवादी पार्टी की तरफ से बोलने के लिए आजम खान खड़े हुए। आजम खान ने अपनी बात शुरु करते हुए डिप्टी स्पीकर रमा देवी से ऐसी बात कह दी कि हंगामा हो गया।
आजम खान ने डिप्टी स्पीकर से कही ऐसी बात
लोकसभा में 25 जुलाई को जब तीन तलाक के ऊपर बहस हो रही थी तब सभी पार्टी के लोग अपना-अपना मत रख रहे थे। उसी दौरान समाजवादी पार्टी का नेतृत्व करते हुए आजम खान ने डिप्टी स्पीकर के बारे में कुछ अजीब बात कह दी। आजम खान ने कहा, ''आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आपकी आंखों में आंखें डालकर बैठा रहूं।'' इसके बाद सदन में शोर शुरु हो गया और सभी आजम खान की इस बात का विरोध करने लगे। सभी ने रमा देवी से माफी मांगने की बात कही और इसी बात पर सभी हटे रहे। स्पीकर ओम बिड़ला ने भी आजम खान के बयान पर काफी आलोचनाएं की। सोशल मीडिया तक जब ये बात पहुंची तो लोगों ने आजम खान का विरोध किया और ट्विटर पर यूजर्स ने ढेर सारे मीम्स आजम खान पर बनाकर वायरल किए।
एएनआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'समाजवादी पार्टी के एमपी आजम खान ने बीजेपी की एमपी रमा देवी से कहा,‘आप मुझे इतनी अच्छी लगती हैं कि मेरा मन करता है कि आप की आंखों में आंखें डाले रहूं।'' इसके बाद ही नेताओं ने माफी मांगने को कहा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ मीम्स बनकर वायरल होने लगे।
एक और मीम आपके लिए और आजम खान को धोने के लिए तैयार है।
ट्विटर यूजर एरीन ने आजम खान के बारे में कही ऐसी बात जिसे पढ़कर आजम खान को खुदखुशी कर लेनी चाहिए।
रेप पर विवादित बयान देने वाले सपा के मुख्य नेता मुलायम सिंह यादव के ऊपर ऐसा मीम बन गया।
पिछले साल सोशल मीडिया पर कमलेश नाम का ये लड़का खूब ट्रेंड कर रहा था और अब फिर ये आया बताने कि आजम खान के ऊपर विवादित बयान देने का नशा है।
अब ये कुर्सी ढूंढे लेकिन जिस क्षेत्र से सांसद हैं वहां की जनता इन्हें ध्यान से सुने तो शायद अगली बार इऩ्हें उस क्षेत्र से ना चुने।
भाभी जी घर पर हैं के दरोगा हपपू सिंह को भी ये बात पसंदन हीं आई। उन्होंने अपनी फेवरेट भाषा में बोल दिया कुछ ऐसा।
आजम खान के इस बयान पर जनता का कुछ ऐसा रिएक्शन आया होगा लेकिन हमें तो सोशल मीडिया पर ही कुछ अंश देखने को मिला।
ट्विटर पर लोग फिल्म हेरा-फेरी के एक सीन का मीम बनाकर वायरल कर रहे हैं। ये इस फिल्म का फेमस सीन है और इसे देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कुराहट आ ही गई होगी।
आजम खान इसके पहले भी रहे हैं विवादों में
आजम खान इससे पहले भी अपने महिला विरोधी बयानों को लेकर चर्चा में बने रहे हैं। हालांकि यह पहली बार हुआ है जब उन्होंने सदन में ऐसी बात कही है। कार्यवाही के दौरान जब गुरुवार को शोर मचा तो अखिलेश यादव भी आजम के समर्थन में आ गए। आजम खान के बयान को सदन की रिकॉर्ड से हटा दिया गया है फिर भी वे वाकआउट करते नजर आए। आजम खान चुनावों के दौरान अपने एक भाषण में बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा के बारे में भी आपत्तिजनक बात कहने के बाद विवादों में आ गए थे। हाल ही में आजम खान ने पाकिस्तान में रहने वाली बात कही और अब ये सब, देखते हैं इनका ये सिलसिला कहां तक जाता है।