जब किसी महिला के साथ बलात्कार होता है तब उसके शरीर के साथ ही उन्हें मानसिक रूप से भी चोट पहुंचती है। ये बात सिर्फ वही लड़की जान सकती है जिनके साथ ये हादसा होता है। इस बारे में कोई महिला तो गलत बयान कभी नहीं देगी, ऐसा हर कोई सोचता था लेकिन इस महिला ने सबकी इस सोच को बदल दिया। ये महिला राजनीति से भी जुड़ी हैं और मीडिया से भी जुड़ी हैं। इनकी खुद 10 साल की एक बेटी है और ये भी किसी बेटी हैं लेकिन इन्होंने ऐसी घिनौनी बात कर दी है कि आप सोचकर ही हैरान हो सकते हैं।
महिला नेता ने बलात्कार पर दिया विवादित बयान
सोशल मीडिया पर एक कमाल की बात ये है कि हम कुछ भी लिख सकते हैं फिर चाहे बाद में लोग उन्हें गालियां दें लेकिन उस समय वे अपनी बात कह देते हैं जो वे कहना चाहते हैं। ऐसा ही अन्ना लिंडा ईडन ने किया है, हालांकि ये पोस्ट करने के बाद जब बवाल हुआ तो उन्होने इसे डिलीट कर दिया लेकिन इनकी ऐसी घटिया सोच को जानकर आपको यही लगेगा कि औरत ही औरत की दुश्मन होती है। अन्ना ईडन ने लिखा था, 'भाग्य बलात्कार की तरह होता है। अगर आप इसका विरोध नहीं कर सकते तो इसका आनंद उठाने की कोशिश करिए।' अब बताते हैं कि ये महिला आखिर हैं कौन? दरअसल ये कांग्रेस सांसद हिबी ईडन की पत्नी अन्ना हैं। पहले ये एक महिला हैं, फिर ये किसी की बेटी हैं और इसके बाद इनकी भी एक बेटी है फिर इन्होने ऐसी गिरी हुई सोच की बात कही।
इतनी घटिया सोच के साथ ही इन्होने साबित कर दिया कि अगर इनसे कुछ डिटेल में पूछा जाए तो क्या-क्या बक सकती हैं। रेप जैसी सेंसिटिव घटना को एन्जॉय करने की राय दे रही हैं क्योंकि खुदा ना खास्ता अगर ये घटना इनके साथ या इनकी बेटी के साथ हो जाए तब भी क्या ये ऐसी बातें कहेंगी? इस पोस्ट के साथ इन्होंने दो वीडियो भी शेयर किया था, एक तो बाढ़ का था और दूसरा जिसमें वे अपने पति के साथ कुछ खाते नजर आ रही हैं। इनके पति हिबी ईडन ने विधायक के पद से इस्तीफा दिया था और बाद में कांग्रेस के टिकट पर एर्नाकुलम लोकसभा सीट से पहली बार चुनाव जीता और सांसद बने हैं। ये क्षेत्र केरल में कांग्रेस का गढ़ है और इनकी पत्नी अन्ना मीडिया से जुड़ी हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं।