धारा 370 हटाने के बाद पाकिस्तान में जो हलचल होने लगी है उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि अब वो कोई भारी कदम उठाने वाला है। तभी बीती रात पीएम इमरान खान ने ऐलान कर दिया कि अब पाकिस्तान भारत से कोई व्यापारिक लेन-देन नहीं करेगा। समझ नहीं आता इसका भारी नुकसान हमें होगा या उन्हें ? वैसे ये सच है कि पाकिस्तान से भारत में बहुत सारा सामान आयात होता है लेकिन सबसे ज्यादा सामान भी यहीं आता है फिर ऐसे में उनके पास पैसों की और तंगी हो सकती है क्या इस बारे में वे नहीं सोचते ? खैर ये तो उनकी बात है लेकिन सोशल मीडिया वाले तो इमरान खान के साथ ही पूरे पाकिस्तान की किरकिरी करने में लगे हुए हैं।
सोशल मीडिया पर उड़ा इमरान खान का मजाक
पाकिस्तान अब भारत को कोई सामान आयात नहीं करेगा इससे जिसे भी फायदा या नुकसान हो लेकिन सोशल मीडिया यूज करने वालों का अच्छा टाइमपास हो रहा है। ट्विटर पर #PKMKB हैशटैग के साथ इस समय सिर्फ यही बातें ट्रेंड कर रही है जिसमें भारतीय लोग पाकिस्तान के मजे ले रहे हैं। इसके साथ ही Google ने भी अपने सर्च इंजन में भिखारी लिखने पर इमरान खान की इमेजेस दिखाकर पाकिस्तान के के मजे लेने शुरु कर दिए है।
इस तस्वीर में तो आप देख ही सकते हैं कि फिल्म वेलकम के एक सीन का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म में नाना पाटेकर के ऊपर एक सीन फिल्माया गया था और यही उसी को फोटोशॉप्ड करके इमरान खान की तस्वीर लगा दी गई।
पीएम मोदी के इस तस्वीर को देखकर आप क्या कहेंगे ? वैसे बनाई बिल्कुल सटीक तस्वीर है।
एक दूसरे यूजर ने फिल्म हेरा फेरी के इस सीन का यूज करते हुए पाकिस्तान को संडास बोलकर संबोधित किया है। यहां सुनील शेट्टी पाकिस्तान बने हैं और यूजर ने लिखा है जब कोई आपसे पूछे पाकिस्तान कहां है?
किसी दूसरे यूजर ने फिल्म धर्मात्मा का गाना है और इसमें हेमा मालिनी और फिरोज खान का ये पॉपुलर गाने 'क्या खूब दिखती हो' का एक सीन लिया गया है। यूजर ने लिखा है कि जब कोई पूछे #PKMBK तो मेरा रिएक्शन में एक साइन बनाकर इस तस्वीर को दर्शाता है।
फन टू वीडियो से बनी इस तस्वीर को देखर आपको पता चल जाएगा कि पाकिस्तानी की इकोनोमी हालत क्या है।
फिल्म सुपर-30 का ये यादगार सीन तो आपको याद ही होगा ना ? इसका यूज करते हुए एक यूजर ने लिखा पाक के लोग कहते हैं कश्मीर हमारा है तो कश्मीरी लोग कहते हैं इतना गलत कैसे बोल सकते हो भाई।
इस तस्वीर का यूज करते हुए कुछ ऐसा बनाया गया है। वैसे इस तस्वीर का यूज अक्सर सोशल मीडिया पर होता रहता है। एक बार पीएम मोदी की जगह फिल्म सुई-धागा के एक सीन का प्रयोग किया गया था।
ट्विटर पर जिनकी पिछले दो दिनों से तारीफ हो रही है उस लद्दाखी सांसद के बारे में कुछ ऐसा लिखा गया है। वैसे बता दें इन्होने धारा 370 का विरोध करने वालों की अच्छी खासी क्लास लगा दी थी।
इस तस्वीर में मुझे कुछ लिखने या बताने की जरूरत तो है नहीं......ये अपने-आप में बहुत कुछ कह रही है।
इस तस्वीर को देखकर भी आपके मन में जो आ रहा है ये वही है। तो बस कुछ नहीं बोलते हैं और इन तस्वीरों का मजा लेते हैं।
पाक पीएम इमरान खान ने जैसे ही भारत से व्यापार के संबंध को खत्म करने की बात कही थी तो उनकी तारीफ में कुछ ऐसा लिखकर #PKMB लिखकर ट्रेंडिंग में डाल दिया।
बचपन से जो चीजें हम लोग सुनते आ रहे हैं कि 'दूध मांगोगे तो खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे तो चीर देंगे' अब पीएम मोदी के राज में इसे बदलकर लिख दिया गया है कि 'ना दूध देंगे, ना खीर देंगे और कश्मीर मांगा तो लाहौर भी छीन लेंगे।'
इस तस्वीर के लिए मुझे कुछ लिखने की जरूरत है ?
फेसएप का यूज करते हुए पाकिस्तान को कुछ इस तरह से दिखाया गया है।
ये आतंकी हाफिज सईद सच में इसी जानवर के बराबर है।