इंसान के जीवन में शादी बहुत जरूरी होती है और अगर कोई नहीं करना चाहता तो समाज उन्हें ताने मार-मारकर करवा ही देती है। मगर शादी की एक अनोखी रसम सामने आई है जिसे जानने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जरा सोचिए अगर शादी करने के लिए अगर आपको कोई कोर्स करना जरूरी हो जाए तो आप कहेंगे ये क्या बकवास है लेकिन ऐसा अब संभव हो गया है। शादी से पहले लड़के और लड़की को कोर्स करना होगा और इसमें बच्चे पालने के साथ एक-दूसरे की इज्जत करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। अगर आप इसमें पास होते हैं तो सरकार आपको शादी करने की अनुमति देगी वरना आपसे शादी करने का अधिकार छीन लिया जाएगा।
शादी के लिए यहां करना होगा ऐसा कोर्स
शादी को लेकर आमतौर पर कहा जाता है कि ये एक लड्डू है जिसे हर किसी को खाना चाहिए। क्योंकि जो नहीं खाता उसे पछताना होता है और खाता है उसे भी पछताना होता है तो खाकर ही पछता लेना चाहिए। मगर इंडोनेशिया में इन दिनों शादी पर चर्चाएं खूब जोरों पर है, दरअसल, यहां सरकार प्री-वेडिंग कोर्स शुरु करने जा रही है। इसमें शादी करने जा रहे जोड़ों को शादी के बाद जिंदगी में होने वाली परेशानियों का सामना करवाने के लिए शिक्षित किया जाएगा। इन्हें सेहत का ध्यान रखना, बीमारियों से बचना और बच्चों की देखभाल की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। शादी के लायक हो चुके युावाओं के लिए ये कोर्स अनिवार्य है और फेल होने वाले से सरकार शादी का अधिकार छीन लेगी। इंडोनेशिया के अखबार 'जकार्ता पोस्ट' के मुताबिक, ये कोर्स 2020 में शुरु होगा और मुफ्त में ये कराया जाएगा। तीन महीने का ये कोर्स इंडोनेशिया के मानव विकास और सांस्कृतिक मंत्रालय ने धार्मिक और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलतर तैयार किया है।
स्वास्थ्य विभाग की डायरेक्टर जनरल किराना प्रितसरी ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी विभाग शादी के लायक युवक-युवतियों को प्रशिक्षित करता रहा है। फर्क सिर्फ इतना है कि अब ये पूरे देश में लागू किया जाएगा। कोर्स बिल्कुल सरल है लेकिन अगर कोई जोड़ा इसे नहीं करता है तो इंडोनेशिया की सरकार उन दोनों से शादी का अधिकार छीन लेगा। इस तरह के विहाह के पहले कार्यक्रमों का मकसद सुनिश्चित करना है कि कोई भी जोड़ा वैवाहिक जीवन को संभालने और माता पिता बनने के भावनात्मक रूप से कितना तैयार है। इंडोनेशिया के मानव विकास और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री मुहाजिर एफेंदी ने कहा कि हर कोई शादी करना चाहता है लेकिन परिवार चलाना बहुत अलग बात है। इस कोर्स को केवल शादी के सफल होने के नुस्खे ही नहीं बल्कि हर तरह की देखभाल के बारे में बताया जाएगा।
मंत्री ने कही ऐसी बात
इंडोनेशिया के मानव विकास मंत्री मुहाजिर एफेंदी ने बताया कि कोर्स अनिवार्य इसलिए किया गया है, जिससे लोग शादी के बाद पूरी तरह जिम्मेदारी निभा सकें। 3 महीने तक चलने वाले कोर्स में घरेलू जीवन की हर बारीकी बताई जाएगी, इसमें घर के आर्थिक हालात जैसा विषय भी शामिल किया जाएगा। कोर्स पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट मिलने के बाद ही किसी को भी शादी की मंजूरी दी जाएगी। मंत्री मुहाजिर एफेंदी ने आगे बताया कि हर कोई शादी करना चाहता है, लेकिन परिवार चलाने के बारे में बहुत ही जानकारी रखता है। इस कोर्स में केवल शादी को सफल बनाने के नुस्खे ही नहीं बताए जाएंगे, बल्कि बच्चों की देखभाल करने से लेकर छोटी-मोटी बीमारियों से बचाव और स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी सिखाया जाएगा।