भारतीय रेलवे एक के बाद एक योजनाएं अपने यात्रियों के लिए निकालती जा रही है, कुछ दिन पहले ही जनरल डिब्बों पर भी आरक्षित सीटों की खबरों से आम जनता खुश हो गई थी। अब नॉर्थ में रहने वालों को आसानी से साउथ में घूमने को भी मिल जाएगा। भारतीय रेलवे ने एक ऐसी ट्रेन चलाई है जो कटरा से चलकर कई राज्यों को पार करते हुए कन्याकुमारी तक 83 घंटों में पहुंचेगी। भारतीय रेलवे की ये सबसे फास्ट चलने वाली ट्रेन बताई जा रही है जो कम समय में लगभग 4000 किलोमीटर की दूरी को तय करेगी। इस ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है और ये 82 घंटे और 50 मिनट में 4,230 किलोमीटर का सफर तय करती है. यानी यह नौ राज्यों को कवर करते हुए अपनी यात्रा के दौरान चार दिन 10 घंटे और 55 मिनट का समय लेती है।
विवेक एक्सप्रेस की ऐसी है स्पीड
भारतीय रेलवे में हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं और ये देश के अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग क्षेत्रों में एशिया की सबसे बड़े नेटवर्क में एक मानी जाती है। भारत की ट्रेने जम्मू में हिमालय से शुरु होती है और भारत की मुख्य भूमि के दूसरे सिरे पर तमिलनाडु के लाकादीव सागर में कन्याकुमारी में खत्म होती है। इस कड़ी में विवेक एक्सप्रेस सबसे लंबा मार्ग तय करने वाली ट्रेन है। रेलवे के मुताबिक, डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सपर तय करने वाली विवेक एक्सप्रेस दूरी और समय के मामले में भारतीय रेलवे के सबसे लंबे रास्ते को तय करती है और ये दुनिया में 9वां सबसे लंबा रास्ता है जो ट्रेन से तय किया जाता है। डिब्रूगढ़ से ट्रेन शनिवार रात 11.05 पर निकलती है और कन्याकुमारी बुधवार सुबह 9.55 पर पहुंच जाती है। गंतव्य स्थान पर पहुंचने से पहले ये ट्रेन 56 स्टेशनों पर रुकती है।
विवेक एक्सप्रेस के बाद दूसरे स्थान पर सबसे लंबा सफर तय करने वाली ट्रेन हिमसागर एक्सप्रेस है जो वैष्णों देवी कटरा से कन्याकुमारी तक जाती है। ट्रेन 72 घंटे और 30 मिनट की यात्रा करती है और इस समय में ये ट्रेन 3,785 किलोमीटर की दूरी तय करती है, यानी तीन दिन में ये अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जाती है। आपको बता दें कि ये ट्रेन सोमवार रात 9.55 कटरा से चलकर गुरुवार रात 10.55 बजे कन्याकुमारी पहुंच जाती है।