आज के दौर में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर कुछ भी वायरल करके हिट कराया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर #SareeTwitter ट्रेंडिंग है और इसमें बहुत सी हसिनाएं साड़ी में खुद की तस्वीर शेयर कर रही हैं। इस ट्रेंड में फिल्मी, राजनीति और अन्य क्षेत्र से जुड़ी कई महिलाओं ने हिस्सा लिया और अब खास बात ये है कि इस साड़ी वाले हैशटैग में क्रिकेट की एंट्री भी हो गई है जिसका वीडियो आपको देखना चाहिए। इस वीडियो को #saree के नाम से ट्विटर पर ट्रेंड कराया जा रहा है और ये Video भी काफी दिलचस्प है।
क्या हुआ 44 साल पहले ?
क्रिकेट फैंस के बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसमें एक लड़की साड़ी पहनकर क्रिकेट मैदान में ऐसे भाग रही है जैसे उसे किसी की परवाह ही नहीं है। उसका मकसद सिर्फ एक खिलाड़ी को किस करना था और उसके बाद वो वापस आ जाती है। ये बात है 44 साल पहले यानी साल 1975 की, जब वानखेड़े मैजान में भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच हो रहा था और उस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज ब्रजेश पटेल ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई थी। मुंबई के वानखेड़े मैदान में भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के सपोर्टर जहां एक ओर तालियां बजा रहे थे वहीं दूसरी ओर साड़ी पहने उस महिला को दौड़ते देखा गया। जैसे ही बैट्समैन ब्रजेश की हाफसेंचुरी पूरी की तो अचान एक लड़की मैदान में घुस कर तेजी से दौड़ने लगी।
उन्हें सिक्योरिटी पीछे से रोक रही थी लेकिन वे बेसुध दौड़ते हुए ब्रजेश के पास पहुंच गईं। वहां पहुंचकर उन्हें किस करके वे फिर वहां से भागने लगी। लड़की साड़ी पहनकर गजब तरीके से तेजी से मैदान में दौड़ रही थीं। उस मैच में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 604 रनों पर घोषित की थी। जवाब में भारत ने 406 रन बनाए थे और लायड ने दूसरी पारी में तीन विकेट 205 रनों पर घोषित करके भारत को 404 रनों का जीतने का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और तभी ब्रजेश पटेल ने भारत के लिए उस मैच में गजब की बैटिंग की थी. इस दौरा उन्होंने 50 रन बनाए थे। तभी ना जाने कहां से वो महिला सा़ड़ी पहनकर दौड़ पडी।