भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित करने जा रहे हैं। ये जानकारी पीएमओ ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी है। ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी का संबोधन जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के फैसले को लेकर केंद्रित रहेगा। संसद ने जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त करके राज्य के विशेष दर्जे को खत्म कर दिया गया है। तो बात तो यही है कि पीएम मोदी पिछली बार देश को संबोधित करने में 500-1000 के नोट बंद करवा दिए थे और अब क्या करवा सकते हैं ?
पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित
राजनीति गलियारों में ये बातें होने लगी हैं कि नरेंद्र मोदी ने जब पिछली बार देश की जनता को संबोधित किया था तब नोटबंदी हो गई थी। अब एक बार फिर रात के 8 बजे संबोधित करने जा रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें क्या कहना है। लोगों का विचार है कि वे जम्मू-कश्मीर के बारे में चर्चा करेंगे इसके अलावा जेके और लद्दाख को दो अलग-अलग केंद्र शासित क्षेत्र बनाए जाने से संबंधित विधेयक को भी मंजूरी मिली है। इसके बाद से राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल भी तैनात किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले 27 मार्च को सेटेलाइट रोधी मिसाइल द्वारा जीवित सेटेलाइट को मार गिराने की क्षमता हासिल करने की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया गया था। मोदी का राष्ट्र के नाम यह संबोधन ऐसे समय हो रहा है और जब स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम पर उनके औपचारिक संबोधन में भी कुछ दिन बचे हैं। अब नरेंद्र मोदी ऐसा क्या कहने वाले हैं ये तो समय ही बताएगा।
धारा 370 हटने के बाद पहला संबोधन
5 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने जोर झटका देते हुए अपने विपक्ष को परास्त कर दिया। फिर 6 अगस्त को सदन में ज्यादा वोट्स मिलने पर वहां भी धारा 370 हटाने का बिल पास कर दिया गया। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग करके दो राज्य बना दिए गए हैं। पिछले दिनों तीन तलाक, धारा 370 और सुषमा स्वराज जी के निधन जैसी कई चीजें देश में घटित हुई हैं। जनता के मन में बहुत से सवाल हो सकते हैं जिन्हें संबोधन करने के लिे पीएम मोदी ने समय निकाल लिया और संबोधित करने जा रहे हैं। बस इस बार नोटबंदी जैसा झटका नहीं मिले वरना लोगों के पास कुछ भी कहने सुनने को शायद नहीं बचे।