भारतीय सेना के प्रति हर भारतवासी एक सॉफ्ट कॉर्नर रखता है क्योंकि उनकी वजह से ही हम अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। भारतीय सेना हर देशवासियों के दिल में बसती है और उनके बारे में हम आम नागरिकों को कुछ बातें पता होनी चाहिए। धूप, बरसात और ठंड में सैनिकों को रहने की ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन हर हाल में भूख तो सभी को लगती है। क्या आप जानते हैं कि भारतीय सेना के खाने पर एक दिन में कितना खर्च करती है ?
आर्मी के जवानों के खाने का खर्च
सैनिकों को उनकी ड्यूटी के हिसाब से सरहद पर पहरा देना होता है और उनका खाना-पीना सब एक ही जगह होता है। जब वे जान की परवाह किए बिना देश के लिए फर्ज निभाते हैं तो उन्हें सही पोषक तत्वों की जरूरत होनी चाहिए और उनके खाने का कितना खर्च होता है इस बात का ध्यान अच्छे से रखना चाहिए। मगर ये हर दिन का खर्च आता कितना है इसे जानने के इच्छुक आरटीआई के प्रमुख संजय शर्मा ने अपनी बात रखी। उन्होंने रक्षा मंत्रालय को एक पत्र लिखा और पूछा कि डिफेंस जवानों के लिए मुहै्य्या कराती है। संजय शर्मा ने अर्जी में पूछा है कि भारतीय सेना के एक दिन का खर्च कितना है, हालांकि उन्होंने जल,थल और वायू तीनों के जवानों के खाने का खर्च पूछा था लेकिन उन्हें सिर्फ आर्मी यानी थल सेना के बारे में ही बताया गया है।
संजय शर्मा ने पूरे देश की तरफ से इस सवाल को पूछा है और उन्होंने पूरी उम्मीद की थी कि उन्हे सभी सवालों के जवाब मिलेंगे। मगर ऐसा नहीं हुआ फिर भी कुछ हासिल हुआ उन्हें इस बात की खुशी है। इस आरटीआई आवेदन के जवाब में भारतीय सेना ने जनसूचना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ए.डी.एस जसरोटिया ने तीन प्वाइंट्स में इसका जवाब दिया है-
1. 9000 फीट से नीचे की जगहों पर तैनात सैनिकों के भोजन में प्रति दिन का राशन 100 रुपये 40 पैसे आता है।
2. 9000 फीट से 11,999 फीट की ऊंचाई वाली जगहों पर तैनात जवानों के राशन का खर्च 116 रुपये 56 पैसे आता है।
3. 12000 फीट से ज्यादा की ऊंचाई के स्थानों पर तैनाती की स्थिति में राशन का खर्च 241 रुपये 17 पैसे आता है।
इस स्थिति में ऱक्षा मंत्रालय से एयरफोर्स और नेवी की कोई सूचना नहीं मिली है। आपको बता दें कि 11 अगस्त, 2016 को जारी हुए भारत सरकार के आदेश के मुताबिक, अधिकारियो से लेकर कर्मचारियों और कार्मिको से लेकर इंटर सर्विस ऑर्गनाइजेशन के सभी लोगों को 97 रुपये 85 पैसे प्रतिदिन के हिसाब से राशन मनी दिया जाता है। आरटीआई कार्यकर्ता संजय शर्मा के मुताबिक, एक सैनिक के एक दिन के राशन का खर्च 100 रुपये है और ये आज की महंगाई के हिसाब से रखी गई है। संजय शर्मा ये पत्र राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी शेयर कर सकते हैं।