सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर मामले की अंतिम दिन की सुनवाई 16 अक्टूबर को पूरी हो गई। इस दिन राजीव धवन ने हिंदू महासभा द्वारा पेश किए गए नक्शे को फाड़ दिया। सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के वकील धवन काफी गुस्सा हो गए और उन्होने कागज को कई बार फाड़ा और इस हरकत को सभी लोग देख रहे थे। इसके बाद न्यायधीश ने वकील को फटकारते हुए ढेर सारी बातें सुना दी और इसके अलावा उन्होने वकील को ऐसी धमकी दे दी जो बर्दाश्त के बाहर थी और उन्होने जो कुछ भी कहा और फिर आगे क्या हुआ ये हर किसी के लिए दिलचस्प बात होगी।
जब मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा..
सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने जब बौखलाहट में कागज फाड़े तो इसे देखकर न्यायाधीश रंजन गोगोई ने उन्हें फटकारा और कहा, 'अगर इस तरह की चीजें कार्यवाही के बीच हुई तो मैं यहां से चला जाऊंगा। यहां पर चिल्लाना बेकार है।' राजीव धवन इससे पहले भी कई बार लोकतंत्र में बोलने की आजादी के तहत पीएम नरेंद्र मोदी पर ताना कस चुके हैं। धवन इस केस में सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड की तरफ से बाबरी मस्जिद की पैरवी कर रहे हैं। शायद इसी वजह से सोशल मीडिया पर अपनी खबर में राजीव धवन का नाम लेने एतराज कर रहे थे। कोर्ट के अंदर जो कुछ भी हुआ उस बात का पता किसी को नहीं लेकिन कुछ प्रतिष्ठित मीडिया को इस बारे में कुछ बातें बताई गईं जिसमें कई बातें शामिल थी। दरअसल, सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के वकील राजीव धवन ने कोर्ट के अंदर जो कुछ भी किया उसे हर जगह शायद बताया गया लेकिन एनडीटी और द स्क्रॉल ने अलग-अलग बातें अपने ट्विटर हैंडल पर लिखी हैं।
ये ट्वीट एनडीटी के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से किया गया है। इसमें आप साफ देख सकते हैं जिसमें अयोध्या केस के बारे में लिखा है लेकिन राजीव धवन ने जो हरकत की थी उसे नहीं लिखा गया।
ये दूसरा ट्वीट भी एनडीटीवी के ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से ही ट्वीट किया गया है। इसमें भी उस बारे में कुछ नहीं लिखा है।
ये ट्वीट स्क्रॉल डॉट इन ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। हालांकि इन ट्वीट्स को ओपेन किया गया है तब पूरी बात बताई गई है। राजीव धवन का नाम और घटना का जिक्र दिया गया है। मगर ट्विटर पर इसके बारे में कुछ भी नहीं लिखकर इससे पता चलता है कौन किसके हक में है। स्क्रॉल और एनडीटी को राजीव धवन की हरकतों के बारे में बताना चाहिए था। जब उन्होने अदालत में ऐसा व्यवहार किया तो उनका नाम हैडलाइन में या सोशल मीडिया पर छिपाया गया, हालांकि एक घंटे के बाद ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी और बाद में स्क्रॉल ने उनके नाम के साथ इस खबर को प्रकाशित किया है।