साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच जो घमासान हुआ था उसमें भारत ने अपने दम पर पाकिस्तान से जंग जीत ली थी। इसमें हमारे कई जवान तो शहीद हुए थे लेकिन 3 महीने के बाद पाकिस्तान ने हार मान ली थी और इस जीत को भारत में 'विजय दिवस' के नाम से जाना जाता है। पूरा देश भारतीय जवानों पर गर्व करता है और इसके साथ ही उन जवानों की शहादत को याद किया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। उस दौरान एक और किस्सा हुआ था जिसके बारे में शायद ही आपको पता हो। इस दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नवाज शरीफ को 'रवीना टंडन' का तोहफा दिया था।
नवाज को मिला था 'रवीना टंडन' का तोहफा
साल 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपनी सेना को भिड़ाने के लिए कई बार ऐसे कदम उठाए जिससे भारतीय सेना को परेशानी उठानी पड़ी थी। 26 जुलाई, 1999 का वो दिन जब भारत ने पाकिस्तान को बता दिया था कि असली ताकतवर कौन है। साल 1999 में कारगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी आर्मी ने घुसपैठियों का रूप रखकर पोस्ट पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद भारतीय सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया था और ऑपरेशन विजय 8 मई से शुरु हुआ और 26 जुलाई तक चला था और जिस कारण 26 जुलाई विजय दिवस के रूप में याद दिलाया जाता है। इस युद्ध में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को गुस्से में एक तोहफा भेजा था और इसकी चर्चा ना केवल सेना ने की थी बल्कि आम जनता तक आज भी इस बात की चर्चा होती है जिन्हें इस बारे में पता है।
भारतीय सेना की तरफ से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के लिए ये तोहफा काफी नायाब माना गया था। ऐसा कहा जाता है कि कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने गुस्से में एक ऐसा तोहफा भेजा था कि ये तोहफा पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम नवाज शरीफ की पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ था। इस तोहफे को लेकर एक दिलचस्प बात ये हुई थी कि इस बारे में उस समय रवीना टंडन को कुछ नहीं पता था और ना उन्हें ये पता था कि पाकिस्तानी पीएम उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे। जब रवीना को इस बारे में पता चला था तब वे काफी हैरान हो गई थीं।
क्या था उस तोहफे में ?
यह तोहफा एक मिसाइल वॉर हैड था जिसके ऊपर FROM RAVEENA TONDON TO NAWAJ SHARIF और इस वाक्य् के बीच में एक दिल भी बना हुआ था। तस्वीर में आपने ये चीज देख ही ली होगी कि एक सैनिक उस मिसाइल वॉर हैड को दागने जा रहा है। उस समय पाक सैनिक भारतीय सैनिकों से कहने लगे थे कि हिम्मत है तो लाश उठाओ या फिर रवीना या माधुरी को सौंप दो, फिर हम लाश उठा लेंगे। इन सभी बातों को लेकर भारतीय सैनिक काफी खुन्नस में थे और इसका बदला लेने के लिए एक मिसाइल पर रवीना टंडन लिख कर भेज दिया गया था। इतना ही नहीं इस मिसाइल को पाकिस्तान के खेमे में दाग दिया गया था। इस मिसाइल की फोटो ना सिर्फ दोनों देशों की मीडिया ने बल्कि इंटरनेशनल मीडिया ने भी ली थी और उस समय ये चर्चा का विषय बन गई थी, आज दोनों तरफ के लोगों और सैन्य अधिकारियों में इस मिसाइल को लेकर काफी चर्चा होती है।