भारत में चुनाव का जब माहौल होता है तब कुछ ऐसे चेहरे सामने आते हैं जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होता है लेकिन चुनाव के दौरान वे आपसे ऐसे बात करते हैं जैसे उनका आपका सदियों का नाता हो। कुछ ऐसा ही अब महाराष्ट्र सरकार से भी होने लगा है, क्योंकि यहां पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इस समय सभी पार्टी के लोग एक्टिव हो गए हैं और चुनाव प्रसार भी शुरु हो चुके हैं। 21 अक्टूबर से वोटिंग शुरु होगी और 24 अक्टूबर को इसके रिजल्ट भी आ जाएंगे। तैयारियां जोरों पर हो रही हैं और सभी पार्टियों के प्रत्याशी लोगों से वोट मांग रहे हैं।इसी बीच ऐसी खबर आ रही है कि एक महिला हैं जो हिंदू और मुस्लिम वोट पाने के लिए कुछ इस तरह का काम कर रही हैं।
वोटिंग के नाम पर इस हद तक गई शिवसेना कैंडीडेट
महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार जोरों पर है और सभी कह रहे हैं कि उन्हें वोट दें तो फायदा मिलेगा, विकास होगा और जनता को अपनी पार्टी की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। इसी बीच शिवसेना की एक उम्मीदवार भी अपना काम कर रही हैं, इनका नाम दिपाली भोसले है और आप इन्हें सोफिया सैयद भी कह सकते हैं। कलवा-मुंद्रा विधानसभा सीट से शिवसेना प्रत्याशी की तरफ से ये खड़ी हैं। इन्होने वोट पाने का अलग ही तरीका अपनाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वे हिंदू बहुल इलाकों में दिपाली के नाम पर वोट मांग रही हैं तो मुस्लिम इलाकों में सोफिया नाम से वोट हासिल करने की फिराक में हैं। दीपाली मराठी एक्ट्रेस हैं और 41 साल की उम्र में इन्होंने पॉलीटिक्स ज्वाइन करने के बारे में सोचा है। दरअसल, शादी के बाद दीपाली का नाम सोफिया सैयद हो गया था और अब वे चुनाव प्रसार में दोनों ही नामों का इस्तेमाल कर रही हैं।
दीपाली शादी के पहले हिंदू लेकिन मुस्लिम लड़के से शादी करने के बाद सोफिया बन गई और यही उनके चुनाव का हथियार बन गया है। वे दोनों ही नामों का फायदा उठाकर वोट पाने की कोशिश में हैं। महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं जिनमें एक कलवा-मुंब्रा सीट है। पिछली दो बार से इस सीट पर NCP जितेंद्र अहवाड़ लड़ते हुए जीत हासिल कर रहे थे। शिवसेना को जितेंद्र के खिलाफ एक चेहरे की तलाश थी जो अल्पसंख्यकों को भी पसंद आए। इसके बाद पार्टी को दीपाली मिली और उन्हें इनसे बेहतर कोई भी कैंडिडेट इस पद के लिए नहीं मिली थी। साल 2009 में शिवसेना ने इस सीट पर राजन को उतारा था और साल 2014 में दशरथ पाटिल को उतारा खा। दोनो ही बार करारी हार के बाद अब शिवसेना ने महिला कैंडिडेट वो भी पॉपुलर एक्ट्रेस दिपाली सैयद को उतारा है। मगर उनका ये फैसला कितना सही साबित होगा ये सभी को 24 अक्टूबर को पता चल जाएगा।