दुनिया में अलग-अलग तरह के प्रोफेशन होते हैं जिसमें लोग अपनी-अपनी पसंद के प्रोफेशन में करियर बनाते हैं जिसमे डॉक्टर्स, इंजिनियर्स, टीचर या फिर पत्रकार जैसे प्लेटफॉर्म्स हैं। अगर आप पत्रकार बनना चाहते हैं तो आपको IIMC से बेहतर कोई विकल्प नहीं, क्योंकि यहां से पढेे हुए बच्चे पत्रकारिता को बारिखी से समझते हैं। आईआईएमसी यानी भारतीय जन संचार संस्थान यानी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (Indian Institute of Mass Communication) भारत की सबसे लोकप्रिय संस्था है जहां हर साल कई पत्रकार तैयार किये जाते हैं। यहां पर पढ़ाई करने से अच्छी न्यूज चैनल या मीडिया संस्थान में नौकरी भी आसानी से मिल जाती है। अगर आपने भी आईआईएमसी में पढ़ने का मन बना लिया है तो यहां आपको इस संस्था में Admission कैसे लेना है और कैसे आप इंटरव्यू क्रैक कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।
आईआईएम सी में एडमिशन के लिए क्या करें? (How to get admission in IIMC)
अगर आप बेहतरीन पत्रकार बनना चाहते हैं तो भारतीय जन संचार संस्थान आपके लिए सबसे अच्छा कॉलेज है। दिल्ली के JNU (Jawaharlal Nehru Universit) कैंपस में स्थित IIMC में आसानी से एडमिशन नहीं मिलता है लेकिन अगर आपने अपनी मेहनत से इसके Entrance Exam को क्रैक कर लिया तो आपका करियर बिल्कुल सेट हो जाता है। यहां पर एडमिशन के लिए आपको सारी प्रक्रिया ठीक से समझनी चाहिए। आईआईएमसी के प्रवेश परीक्षा का फॉर्म अप्रैल में आता है जिसे आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.iimc.nic.in पर भरना होता है। फॉर्म भरने के एक या दो महीने यानी मई-जून के बीच में प्रवेश परीक्षा होती है। इसमें आपके सभी डॉक्यूमेंट्स लगते हैं और फॉर्म भरने की लगभग 1200 का खर्चा आता है। बहुत से लोग IIMC Fees जानने के लिए उत्सुक रहते हैं जो आपके कोर्स और कास्ट कैटेगरी पर आधारित होता है। आईआईएमसी एक सेमी सरकारी संस्था है जहां आपको पत्रकारिता सीखने के साथ ही कई एक्टिविटीज में भाग लेने का मौका मिलेगा। IIMC Entrance admission 2020 अप्रैल में आएगा जिसके लिए विद्यार्थियों को खास तैयारी कर लेनी चाहिए।
लिखित परीक्षा के लिए क्या करें? How to crack IIMC Entrance?
आईआईएमसी में एडमिशन के लिए लिखित परीक्षा मई-जून में होते हैं और इसमें पास करने के बाद आपको इंटरव्यू देना होता है। इसके लिए कुल 100 अंकों की परीक्षा होती है और इसमें लिखित परीक्षा का वेटेज 85 और इंटरव्यू का वेटेज 15 होता है। सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होती है और उसके बाद इंटरव्यू देना होता है। इसके अलावा लिखित परीक्षा क्रैक करने के लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए..
1. लिखित परीक्षा में सबसे बड़ी बात का ध्यान 'भाषा' का रखना होता है. इसमें भाषा को लेकर बहुत सरलता और सहजता के साथ लिखा जाना चाहिए। आप जो कुछ भी लिखें वो सरल और बोलचाल की भाषा में हो जो लोगों को समझ आ सके। ज्यादा गूढ़ या भारी शब्दों का प्रयोग करने से बचें।
2. फॉर्म भरने के बाद से ही आपको हर दिन न्यूज पेपर पढ़ना चाहिएष खबरों को लिखने का प्रयास करें, उन्हें गहराई से समझें। देश-दुनिया में क्या चल रहा है, क्या हो रहा है, किसने क्या कहा, इसकी वजह कौन है और इससे किसे क्या फायदा या नुकसान हो रहा है। लिखित परीक्षा में कोई खबर लिखने पर इन बातों का उल्लेख जरूर करें, जिसके लिए आपको खबरो को पढ़ना, न्यूज चैनल्स में डिबेट देखना, आसपास की छोटी घटनाओं की खबर बनाना सीखना होता है।
3. आप कोशिश करें कि जब आप लिखित परीक्षा दे रहे हों तो उसमें आप पूरी न्यज ना लिखकर उसका थोड़ा विश्लेषण भी कर दें। इससे चेक करने वालों पर अच्छा असर पड़ता है और आपकी क्या कहना चाहते हैं इसे वे अच्छे से समझ पाते हैं।
4. खबर लिखने और उसे बनाने के लिए आपको लैपटॉप नहीं बल्कि कॉपी औप पेन से हर दिन प्रैक्टिस करनी चाहिए। इससे आप पेपर में अच्छे से लिख पाएंगे।
5. अगर आप इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जाना चाहते हैं तो आपको बॉडी लैंग्वेज, बोलचाल का तरीका, खड़े होने के तरीके को बदलना चाहिए क्योंकि इसका प्रभाव बहुत पड़ता है।
इंटरव्यू क्रैक करने का तरीका (How to crack IIMC Interview)
आईआईएमसी की प्रवेश परीक्षा पार करने के बाद इंटरव्यू का फेज आता है और ये विद्यार्थियों को काफी परेशान कर देता है। इंटरव्यू में जब संस्था के लोगों से आमना-सामना होता है तो उन्हें फेस कैसे करें अक्सर लोग नहीं समझ पाते और गलती कर जाते हैं। यहां हम आपको बताएंहे कि लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए जब बुलाया जाता है तो आपको क्या करना चाहिए। इसके अलावा आपको किन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए।
1. आप जिस राज्य से बिलॉन्ग करते हैं वहां के बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए। उस राज्य की स्थापना, मुख्यमंत्री की योजनाएं, सडको की स्थिति, योजनाओ की स्थिति, वहां की राजनीति जैसी सभी छोटी-बड़ी बातों के बारे में आपको पता होना चाहिए। ज्यादातर इंटरव्यू में यही सब पूछा जाता है।
2. वर्तमान में सबसे अधिक ट्रेंडिंग खबर क्या चल रही है इसके बारे में पढ़कर जरूर जाएं। उस खबर के बारे में, उस घटना के बारे में और उसके सॉल्यूशन के बारे में पता होना चाहिए क्योंकि कई बार ट्रेंडिंग खबरें भी पूछ ली जाती हैं।
3.आपने जिस स्ट्रीम से ग्रेजुएशन किया है उससे जुड़े सवाल भी आपसे पूछे जा सकते हैं। इसीलिए आप उसकी भी तैयारी करके ही चले जाएं, जिससे आपको परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
4. जिस सवाल का जवाब ना आये उससे साफ मना कर दें क्योकि इससे आपके अंदर का आत्मविश्वास दिखाई देगा और सामने वाले पर इसका प्रभाव जरूर पड़ेगा।
5. अगर आपके इंटरव्यू देते समय किसी राज्य में चुनाव चल रहे है तो वहां के बारे में पढ़कर और समझकर ही जाएं क्योकि आपसे कुछ भी पूछा जा सकता है।
6. इंटरव्यू देते समय आपके चेहरे का भाव आत्मविश्वास से भरा होना चाहिए। इसके साथ ही आपके चेहरे पर खुशी और मुस्कुराहट का भाव जरूर होना चाहिए।
इन तरीकों से आप IIMC Entrance Exam और Interview Crack कर सकते हैं। खुद पर भरोसा और अपनी बात रखें की क्षमता ही एक इंसान को बेहतर पत्रकार बनाने में मदद करती है।
क्या है आईआईएमसी का इतिहास? (History of IIMC)
भारत में जन संचार के प्रशिक्षण, अध्ययन और अनुसंधान के लिए आईआईएमसी एक अग्रणी संस्थान है। जिसकी स्थापना 17 अगस्त, 1965 को यूनेस्को की सहायता से हुई थी और इसका उद्घाटन तत्कालीन सूचना और प्रसारण मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने की थी। इसका मुख्याल दिल्ली में है और इसके पांच सेंटर आईजोल (मिजोरम), अमरावती (महाराष्ट्र), ढेकनाल (ओडिसा) के अलावा केरल और जम्मू-कश्मीर में है। भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) में प्रिंट मीडिया, फोटो पत्रकारिता, रेडियो पत्रकारिता, टेलीविजन पत्रकारिता, संचार अनुसंधान, विज्ञापन और जन संपर्क सहित सभी मीडिया विषयों पर पढ़ाई कराई जाती है। यहां पर एक साल का स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी कराया जाता है जो हिंदी, अंग्रेजी, ओडिया भाषा में पत्रकारिता के साथ ही कई अलग भाषाओं में होता है। भारतीय जन संचार संस्थान दुनिया का ऐसा पहला और एकमात्र संस्थान है जहां पर अब तक उर्दू, उड़िया, गुजराती, मराठी और हिंदी जैसी पांच आधुनिक भाषाओं में पत्रकारिता प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित कराया जाता है। साल 1993 में ढेंकलान में इसका पहला केंद्र खोला गया और इस समय वहां अंग्रेजी और उडिया माध्यम में स्नातकोत्तर पत्रकारिता डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाए जा रेह हैं, जिसमें प्रशिक्षित छात्रों को भी दिल्ली में पड़े हुए छात्रों की तरह मीडिया जगत में रोजगार मिल जाता है।