बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ किसी की भी लिंकअप की खबरें आती रहती हैं लेकिन इससे उन्हे कोई फर्क नहीं पड़ता और वे अक्सर अपनी तस्वीरें एक नए इंसान के साथ शेयर करती रहती हैं। उन्हीं अभिनेत्रियों में एक जैकलीन फर्नाडिज भी हैं जो बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस हैं। जैकलीन एक श्रीलंकन एक्ट्रेस है और अब बॉलीवुड में राज करने लगी हैं। जैकलीन ने सलमान खान सहित कई बड़े सितारों के साथ काम किया है और इनका कोई ब्वॉयफ्रेेंड नहीं है लेकिन हाल ही में ये एक अनजान लड़के के साथ बिकनी में घूमती और मस्ती करती नजर आईं लेकिन ये हैं कौन इसके बारे में हर कोई जानना चाहता है।
जैकलीन फर्नाडिज के साथ कौन है ये मिस्ट्री मैन?
जैकलीन फर्नाडिज बॉलीवुड की एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं जो अपनी बोल्डनेस और हॉट फिगर के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में इनकी बिकनी में कुछ हॉट तस्वीरें वायरल हुई हैं जिसमें वे मिस्ट्री मैन के साथ Beach पर मस्ती करते नजर आ रही हैं। जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो लोगों ने ये मान लिया कि जैकलीन इनके साथ रिलेशनशिप में हैं वहीं कई लोगों ने इन्हें बधाई भी दे दी लेकिन जैकलीन ने इस बात को क्लियर किया। जैकलीन के मुताबिक तस्वीर में दिखने वाला मिस्ट्री मैन कोई और नहीं बल्कि जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट हैं।
जैकलीन के मेकअप आर्टिस्ट का नाम मुत्ताथिल है और जैकलीन के बहुत ज्यादा करीब हैं। जैकलीन इन्हें अपना खास दोस्त मानती हैं और उनसे अपने पिछले जन्मदिन पर लग्जरी कार भी गिफ्ट की थी। जैकलीन इनके साथ अच्छा रिश्ता रखती हैं। जैकलीन इन्हें सैलरी देती हैं लेकिन फिर भी इनके साथ खास दोस्ती में हैं और अक्सर इनके साथ वेकेशन पर निकल पड़ती हैं।
इन फिल्मों में किया काम
जैकलीन मिस श्रीलंकन बन चुकी हैं और वहां पर लोकप्रियता बटोरने के बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख लिया। जैकलीन की पहली फिल्म साल 2009 में आई जिसका नाम अलादिन था और इसमें उनके साथ अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और रितेश देशमुख ने काम किया था। इसके अलावा जैकलीन ने किक, रेस-3, जुड़वा-2, मर्डर-2, अ जेंटलमैन, हाउसफुल, हाउसफुल-2, हाउसफुल-3, ब्रदर्स, साहो, रेस-2 जैसी कई फिल्मों में काम किया। जैकलीन का नाम कई अभिनेताओं के साथ भी जुड़ा जिनमें से सिद्धार्थ मल्होत्रा और सलमान खान जैसे कलाकार शामिल हैं।