दुनिया में अजब-गजब खबरें सामने आती हैं लेकिन प्यार या शादी से जुड़ी खबरों की बात ही अलग होती है। जब हम किसी से प्यार करते हैं और शादी भी उसी से हो जाती है तो हमरा एक सपना पूरा होता है। इसके बाद हमारी हर कोशिश होती है कि शादी के बाद हम अपने पार्टनर को खूब खुश रखा करें। मगर कभी-कभी हम अपने पार्टनर को खुश रखने के चक्कर में अपनी खुशी का गला घोंट देते हैं फिर हमारे हाथ भी कुछ नहीं लगता है। कुछ ऐसा ही हुआ एक आदमी के साथ जब उसने अपनी पढ़ाई को पीछे रखकर अपनी पत्नी को पढ़ाया और अच्छी नौकरी लगाई लेकिन पत्नी ने जो किया जो हर पति के लिए एक सबक है जो अपनी पत्नी को बेइंतहां प्यार करते हैं।
पति ने पत्नी को पढ़ाया लेकिन..
ये खबर है मध्यप्रदेश के विदिशा की जहां पर परामर्श केंद्र में एक ऐसा केस आया जिसे सुनकर लोगों की हंसी भी छूट गई और हैरान भी रह गए। विदिशा में रहने वाले दो युवक-युवती ने एक ऑफिस में काम किया और यहां पर उनकी दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई। कुछ समय बाद दोनों ने प्रेम विवाह किया और पत्नी आगे पढ़ना चाहती थी। पति ने अपनी पढ़ाई रोककर पत्नी को पढ़ाना सही समझा और जब पत्नी उच्च शिक्षा प्राप्त की तो उसे दूसरा उच्च शिक्षित युवक मिला जिसे वो दिल दे बैठी। अब पति दद की ठोकरें खा रहा है जबकि पत्नी ने दूसरी शादी कर ली है। उसकी समस्या का समाधान परिवार परामर्श में नहीं हो सका और पत्नी ने पहले को ना सिर्फ ठुकराया है बल्कि उस पर भरण भोषण का दावा भी ठोका है। केंद्र के केस रिपोर्टर शरीफ शाह के शहरी क्षेत्र में एक युवक ने आवेदन किया है कि उसने कुछ साल पहले एक युवती के साथ प्रेम विवाह किया था शादी के बाद उसने अपनी पत्नी को आगे पढ़ाना चाहा। हाल ही में उसने उस युवक को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली है। युवक ने काउंसलर से आग्रह किया है कि उसे पत्नी से तलाक दिलाया जाए।
काउंसलर मदनकिशोर शर्मा और किरण निगम ने दोनों को बुलाकर इस विषय पर चर्चा की। पत्नी का इसपर कहना था कि पति काम नहीं करता है। इस वजह से परिवार चलाना मुश्किल हो रहा था, इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद होता था। फिर वो भोपाल चली गई और वहां नौकरी करने लगी लेकिन पति ने उसका साथ नहीं दिया। इसी दौरान उसकी पहचान एक युवक से हुई। जिसने उच्च शिक्षा प्राप्त की थी और वो द्वितीय श्रेणी का अधिकारी था, उसने उस युवती का साथ दिया और उसके बच्चे को अपनाने का वादा भी किया। फिर दोनों ने शादी कर ली और अब उसी के साथ वो रहना चाहती है। काउंसलर मदन शर्मा ने इस बारे में कहा कि जाच में पता चला कि पत्नी ने जिस युवक के साथ दूसरी शादी की है वो कोई ऑफिसर नहीं है। इस वजह से पत्नी ने उससे भी संबंध तोड़ दिए हैं और अब पत्नी अकेले रहकर बच्चों को पालना चाहती है। काउंसलर ने बताया कि पति-पत्नी के बीच समझौता नहीं होने के कारण उन्हें अदालत जाने की सलाह दी जा रही है।