भारत और पाकिस्तान के बीच दुश्मनी दशकों से चली आ रही है और अगर किसी ने यहां के क्रिकेटर्स के बारे में कोई खबर सुनी होती है तो भारतीय लोगों को हंसी ही आती है क्योंकि यहां पर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की खिल्ली ही उड़ाई जाती है। मगर पाकिस्तान के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीता है और उनमें से एक हैं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर है जिन्हें लोग रावल पिंडी कहते हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करके जवाब दिया कि लोगों ने इसे रिट्वीट किया है। चलिए बताते हैं शोएब ने ऐसा क्या कहा ?
शोएब अख्तर ने ट्वीट कर दिया जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खस्ता हाल गेंदबाजी के कारण शर्मनक हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की गेंदबाजी के बाद हर जगह टीम की गेंदबाजी की आलोचना हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया और लिखा, 'तू टाइम और जगह बता और फिर एक बॉल टच करते दिखा।' अपनी तेज रफ्तार वाले गेंदबाज से बल्लेबाज के अंदर डर जगाने वाले पूर्व पाकिस्तान तेज गेंदबाज ने अपने ही देश के सिंगर और एक्टर अली जफर ने चैलेंज दे दिया। शोएब ने अली जफर से कहा कि अगर उनके अंदर हिम्मत है तो उनकी गेंद का सामना करें।
दरअसल, ये सबकुछ मजाक चल रहा था और मंगलवार शाम शोएब अख्तर ने एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने अली जफर को टैग करते हुए लिखा, 'सुना है तू बड़ा क्रिकेटर है।' इस ट्वीट के बाद भला एक्टर अली जफर कैसे चुप रह सकते थे। उन्होने अपने देश के पूर्व तेज गेंदबाज के ट्वीट किए जाने के बाद उन्हें जवाब दिया। अली ने जवाब में लिखा, 'सुना है भारी गेंदबाजी करवाते हैं आप।' अख्तर को अली जफर के जवाब में दिया गया है तो फिर उन्होंने इसपर पलटवार किया। पूर्व तेज गेंदबाज ने अली को खुला चैलेंज दे दिया और अख्तर में लिखा, तू टाइम और जगह बता और एक फिर एक बॉल टच करके दिखा।
पाकिस्तान की तरफ से 46 टेस्ट मैच खेलते समय पूर्व तेज गेंदबाज ने 178 विकेट हासिल हुए हैं। वहीं 163 वनडे खेलते हुए कुल 247 विकेट लिए और सिर्फ 15 टी-20 इंटरनेशनल में खेलते हुए अख्तर ने 19 विकेट लिए हैं। बता दें कि शोएब अख्तर ने क्रिकेट से कुछ साल पहले भी सन्यास ले लिया था। ये पाकिस्तान क्रिकेट के दमदार खिलाड़ी थे, जिन्हें भारत के लोग भी पसंद करते हैं।