पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर रानू मंडल का नाम खूब चर्चित रहा है। रानू मंडल को फिल्मों में गाने के लिए मुंबई बुलाया गया था लेकिन वे गानों से ज्यादा सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वीडियो या मीम्स के जरिए छाई रहती हैं। रानू मंडल के ऊपर एक के बाद एक मीम्स या विवाद हो ही रहे हैं यहां तक उनके ऊपर ये भी इल्जाम है कि उनसे अचानक मिलने वाला स्टारडम संभल नहीं रहा है। रानू मंडल फिल्म इंडस्ट्री में ठीक से एडजस्ट नहीं कर पा रही हैं, और अब इसी बीच उन्हें इंडस्ट्री में लाने वाले हिमेश रेशमिया ने इस बारे में कुछ बातें कही हैं।
रानू मंडल के लिए क्या कहा हिमेश रेशमिया ने?
बॉलीवुड एक्टर, सिंगर, म्यूजिशियन, राइटर और फिल्ममेकर हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी, हार्डी एंड हीर आने वाली है। फिल्म का ट्रेलर तो नहीं आया लेकिन इसका प्रमोशन हिमेश काफी समय पहले से करने लगे है और इसी दौरान उनकी लाइफ में रानू मंडल आईं। हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म से जुड़ी कुछ बातें बताईं, इनमें रानू मंडल का जिक्र भी हुआ। हिमेश रेशमिया ने बताया कि उनकी फिल्म फ्रेंडजोन वाले टॉपिक के इर्द-गिर्द है, इसके साथ ही फिल्म के म्यूजिक को काफी सराहा जा रहा है। इस म्यूजिक के हिट होने में इंटरनेट सेसेंशन रानू मंडल का सबसे बड़ा हाथ है। सिंगर-कंपोजर अमाल मलिक के साथ हिमेश रेशमिया फिल्म प्रमोशन के लिए मुंबई के मीठीबाई कॉलेज पहुंचे, यहां उन्होंने बताया कि उनकी फिल्म में एक प्यारी सी लव स्टोरी पिरोई गई है और अगर आपको याद हो तो ऐसा ही कुछ माहौल रणबीर, अनुष्का और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में था। हिमेश ने बताया कि उनकी फिल्म में एक लड़का है है हरप्रीत सिंह लांबा, जिसे एक लड़की से प्यार हो जाता है लेकिन लड़की हरप्रीत उर्फ हैप्पी को सिर्फ एक दोस्त मानती है। इसलिए वो लड़की हार्डी को चुन लेती है और फिल्म में हैप्पी और हार्डी दोनों का ही रोल हिमेश ने किया है। पंजाबी एक्ट्रेस सोनिया मान फिल्म में लीड एक्ट्रेस हैं।
अब आपको बताते हैं कि हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल के लिए क्या कहा। इसी इवेंट में हिमेश से रानू मंडल के बारे में पूछा गया कि रानू मंडल इन दिनों ट्रोल हो रही हैं, और उन्होने एक फैन को सेल्फी लेने से मना कर दिया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भयानक तौर पर वायरल हुआ। इस पर हिमेश रेशमिया ने कहा, 'मुझे लगता है इस सवाल का जवाब देने के लिए सबसे सही इंसान रानू जी हैं. इस घटना के पीछे ज़रूर कोई बैकस्टोरी रही होगी, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है. मैंने इंडस्ट्री में कई लोगों को ब्रेक दिया है. मैंने दर्शन रावल से लेकर आकासा सिंह और पलक मुच्छल जैसे सिंगर्स को मौका दिया है. उनकी पर्सनल लाइफ में जो कुछ हो रहा है, इसका जवाब उनकी जगह पर मैं कैसे दे सकता हूं?' अब आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर 31 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी।