दिसंबर का महीना है तो ठंड होना लाज़मी है और उत्तर भारत में जितनी ठंड पड़ती है उतनी कहीं नहीं पड़ती। मगर पिछले दो दिनों से ठंड इतनी तेज और हवा इतनी बर्फीली हो गई है कि लोग समझ नहीं पा रहे ऐसा क्यों हो रहा है। लोगों का कहना है कि इतनी ठंड अभी से है तो जनवरी में क्या हाल होगा तो आपको बता दें कि फिलहाल जो ठंड पड़ रही है हो सकता है कि मिड जनवरी से इतनी नहीं पड़े और इसके पीछे का रीजन ये है कि हिमाचल प्रदेश में भयंकर बर्फबारी हो रही है। चलिए आपको बताते हैं हिमाचल के किन शहरों में भारी बर्फबारी से लोगों को क्या-क्या परेशानी हो रही है?
तेज बर्फबारी है इस कड़कती ठंड का कारण
मौसम का मिज़ाज कुछ ऐसा हो गया है कि उत्तर भारत सिहर उठ चुका है। दिल्ली में आज का तापमान 12 डिग्री के आस-पास है, इसके अलावा पूरे उत्तर भारत में ऐसी हवाएं चल रही हैं जिसमे मानो बर्फ मिला हुआ है। कई मीडिया चैनल के जरिए खबर आई है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में ऐसी भयानक बर्फबारी हो रही है कि वो बर्फ पिघलने का नाम नहीं ले रही। इन शहरों में चमोली, कुल्लू, पटनी टॉप, बद्रीनाथ, द्रास और सोनमर्ग जैसे शहर ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से सड़कों पर आवागमन मुश्किल हो गया है। शिमला और कश्मीर के आस-पास के इलाके भी इससे खासा प्रभावित हो गए हैं और वहां पर जाने वाले पर्यटक भी फंस गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले समय में यहां बर्फबारी होगी जिससे दिल्ली के और उत्तर प्रदेश में बारिश भी हो सकती है। इससे आज के हिसाब से ठंड और भी पड़ने की शंका जताई जा रही है। पहाड़ी राज्य कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है और आपको बता दें कि कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तेज बर्फबारी होने के कारण ही उत्तर भारत में सर्दी इतनी बढ़ गई है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले हफ्ते बारिश होने के कारण ठंडी हवाएं हर आस-पास के राज्यों में भी बढ़ रही है और जिससे ठंड में बढ़ोत्तरी हो रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक कड़कड़ाती ठंड से लोगों को परेशानी होगी और धूप का नामोनिशान नहीं मिलने वाला है। कुछ राज्यों में तापमान में भी रिरावट होगी जिसमें बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र और ओडिसा के कुछ स्थानों, पंजाब, असम और मेघालय, तटीय और उत्तर आंतरिक कर्नाटक और तटीय क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर तापमान में गिरावट हो सकती है।पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो रही है और मौसम विभाग के मुताबिक, देश के कई क्षेत्रों में घने कोहरे की संभावना है जिसमें पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश जैसे इलाके शामिल हैं।