
वाराणसी शहर की कथक डांसर सोनी चौरसिया ने नाचने का रिकॉर्ड बनाने की ठानी है। इसके लिए सोनी सोमवार शाम 6 बजे से लगातार नाच रही हैं। बता दें कि प्रेजेंट में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड केरल की हेमलता कमंडलू के नाम है, जिन्होंने मोहिनीअट्टम नृत्य लगातार 123 घंटा 20 मिनट तक किया था। ज्ञातव्य है कि शहर की पॉपुलर क्लासिकल डांसर्स में शुमार सोनी चौरसिया के पिता श्यामचंद्र बनारसी पान की दुकान चलाते हैं। सोनी लॉन्गेस्ट मैराथन डांसिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश कर रही हैं। इसके लिए वे गणेश वंदना की धुन पर लगातार नाच रही हैं। सोनी ने अपने रिकॉर्ड के लिए खुशीपुर के माउन्ट लिट्रा स्कूल का मल्टीपरपज हॉल चुना है। उन्होंने लंबे समय तक बिना थके डांस करने के लिए योगा की ट्रेनिंग ली है। सोनी को विश्वास है कि बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से इस बार वे वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लेंगी। इससे पहले 2015 में सोनी ने 14 नवंबर से 19 नवंबर के बीच यह रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की थी। तब सोनी ने 87 घंटे 18 मिनट लगातार डांस किया था। वे लगातार डांस करने के वर्ल्ड रिकॉर्ड से 37 घंटे दूर रह गई थीं। हालांकि, उन्होंने लगातार कथक करने का रिकॉर्ड जरूर बना डाला था। सोनी की मां मधु चौरसिया ने बताया, "लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में मेरी बेटी के नाम 87 घंटे लगातार कथक करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उम्मीद है बाबा कालभैरव के आशीर्वाद से 124 घंटों में उसके कदम न रुकें। पिछली बार 37 घंटे बच गए थे, इस बार 7 घंटे ज्यादा डांस करे, यही दुआ है।
पिछली बार इन गलतियों से चूकी थीं सोनी
कोच राजेश डागरा ने बताया, "सोनी रोज 5-10 घंटे डांस प्रैक्टिस करती हैं। उसमें उन्हें कोई
मुश्किल नहीं होती। रिकॉर्ड की शुरुआत करने से पहले भी उसने 3 दिन तक डांस किया
था।" इवेंट में शामिल डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट नीरज खन्ना ने
बताया, "पिछली बार हमारी गलती के कारण सोनी रिकॉर्ड से चूक गई थीं। पिछली बार उनके
ब्रेक लेने के टाइमिंग और डाइट में शामिल खिचड़ी की वजह से उन्हें 87 घंटे डांस करने के
बाद झपकी आने लगी थी।"
इस बार बना नया प्लान
इस बार कोई चूक न हो इसके लिए सोनी के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने स्पेशल प्लान बनाया
है। डॉ नीरज ने बताया, "हमने हेल्थ टीम में
डाइटीशियन, डॉक्टर और हेल्थ एक्सपर्ट को अपॉइन्ट किया है।" नीरज के मुताबिक इस बार
सोनी की डाइट में खीरा, टमाटर और ग्रीन वेजिटेबल्स का जूस दिया जा रहा है। साथ ही उन्हें डिहाइड्रेशन
से बचाने के लिए इलेक्ट्रॉल, मूंग की खिचड़ी और दलिया दिया जा रहा है। बढ़ती गर्मी देखते हुए उन्हें सत्तू
की लस्सी और शिकंजी दी जा रही है।
जिला प्रशासन ने भेजे 4 ऑब्जर्वर
डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन से आए ऑब्जर्वर हर घंटे सोनी के डांस की लॉग शीट
भर रहे हैं। ऑब्जर्वर के तौर पर आए एजुकेशन ऑफिसर स्कंद गुप्ता ने बताया, "हर घंटे बाद 5 मिनट का ब्रेक लिया
जा सकता है। पहले 8 घंटे लगातार डांस करने पर 40 मिनट का ब्रेक मिलता है।" विदित हो कि ऑब्जर्वर के साथ ही 2 कैमरे लगातार इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। (साभार:भास्कर.कॉम)